इस समय मोबाइल फोन यूजर्स को जरा सावधान हो जाने की जरूरत है। अब लगभग सभी मोबाइल फोन यूजर्स मोबाइल बैंकिंग करते हैं, लेकिन उन पर धोखाधड़ी कर अकाउंट से पैसा उड़ जाने का खतरा मंडरा रहा है। इस मामले में एंड्रॉयड यूजर्स ज्यादा निशाना बन रहे हैं। क्योंकि एंड्रॉयड फोन्स में ऐसी खामी पाई गई जिसकी वजह से जिससे फ्रॉड करने वाले आपके बैंक अकाउंट में बहुत ही आसानी से सेंध लगा सकते हैं।
बताय गया है कि एंड्रॉयड फोन्स में पायी गई इस बग का नाम ‘स्ट्रैंडहॉग’ है। यह लूपहोल मल्टिटास्किंग सिस्टम में पाया गया है। इसके जरिए हैकर्स मैलिशश ऐप्स से यूजर का लॉगिन पासवर्ड, लोकेशन, मैसेज और बाकी प्राइवेट डेटा तक उड़ा सकते हैं।
इस तरह लगाई जाती है फोन में सेंध
हैकर्स किसी मैलिशश एप को उस फोन तक पहुंचाते है जिसका निशाना बनाना है। इसके बाद एंडड्रॉयड बग का फायदा उठाकर फोन में मौजूद ऐप्स को इंफेक्ट करते हैं। हालांकि ये मैलिशस ऐप्स देखने में बिल्कुल असली नजर आते हैं और यूजर से सोशल मीडिया अकाउंट्स और बैंक अकाउंट्स तक के डिटेल्स चोरी कर लेते हैं।
इसके बाद ठग यूजर्स को झांसा देकर हैकर्स उनसे कई तरह की परमिशन ले लेते हैं। इससे जिससे यूजर का OTP, टू फैक्टर कोड, फोटो और विडियो भी हैकर्स के पास चला जाता है और वो आसानी से बैंक खाते से पैसा उड़ा लेते हैं।
प्रोमोन ऐप सिक्यॉरिटी फर्म के CTO टॉन हैंसन के मुताबिक इस एंड्रॉयड बग की वजह से हैकर्स 60 अलग अलग बैंकों को अपना निशाना बनाकर पैसे चोरी कर चुके हैं। हालांकि, गूगल ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि इस ऐंड्रॉयड बग को दूर कर लिया है और प्ले स्टोर पर मौजूद मैलिशश ऐप्स को भी हटा दिया गया है।