Home समाचार दिल्ली के स्कूलों के कायाकल्प की VIDEO देखने बाद बोली शिक्षिका, मेरे...

दिल्ली के स्कूलों के कायाकल्प की VIDEO देखने बाद बोली शिक्षिका, मेरे स्कूल में नेवले घूमते हैं…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

 दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 7600 नए शिक्षकोंके लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री और दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में एक शिक्षिका ने अपने स्कूल में नेवले घूमने की बात कही।

शिक्षकों के स्वागत कार्यक्रम के दौरान एक वीडियो दिखाई गई जिसमें केजरीवाल सरकार के कार्यकाल में दिल्ली के सरकारी स्कूलों के कायाकल्प के विषय में बताया गया। इस वीडियो में दिल्ली के स्कूलों में नए और आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी दिखाया गया।

View image on Twitter
View image on Twitter
View image on Twitter
View image on Twitter

सिसोदिया ने किया शिक्षकों के साथ संवाद
वीडियो देखने के बाद शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने समारोह में उपस्थित शिक्षकों के साथ संवाद भी किया। इस दौरान एक शिक्षिका ने शिक्षा मंत्री से कहा कि आपने अभी जो यहां स्कूलों के कायाकल्प का वीडियो दिखाया उसे देखकर मुझे बुरा लगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा स्कूलों के कायाकल्प के विषय में मुझे पहले से पता था और मुझे लगा था कि मेरा स्कूल भी कुछ ऐसा ही होगा।

स्कूल के बच्चे अभी कई सुविधाओं से वंचित- शिक्षिका
शिक्षिका ने आगे कहा कि लेकिन मेरे स्कूल के बच्चे अभी कई सुविधाओं से वंचित हैं। जो सुविधाएं दिल्ली सरकार के बाकी स्कूलों को मिल रही है मेरे स्कूल के बच्चों को वो नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा की हमारे स्कूलों की बहुमंजिला इमारत है। बेस्मेंट में प्री-प्राइमरी और प्राइमरी क्लासेस होती है और वहां नेवले घूमते हैं जो कि बच्चों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

2015 में 90 प्रतिशत स्कूलों की हालत जर्जर थी- सिसोदिया
इस मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं आपकी बात से सहमत हूं। जब मैं साल 2015 में दिल्ली के सरकारी स्कूलों में जाता था वहां 90 प्रतिशत स्कूलों की हालत जर्जर थी। मैं ये नहीं कहता कि हर स्कूल की हालत बिलकुल सुधर गई है, लेकिन हमने ये पूरी कोशिश की है कि मूलभूत सुविधाएं हर स्कूल में हों जो की पहले नहीं थी। हम आपके स्कूलों से नेवले भी भगा देंगे।