Home समाचार बड़े सेलेब्स पीते है इस ब्रांड का दूध, इस डेयरी में गायों...

बड़े सेलेब्स पीते है इस ब्रांड का दूध, इस डेयरी में गायों को भी पिलाया जाता है RO का पानी…


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

महाराष्ट्र के पुणे में भाग्य लक्ष्मी नाम की डेयरी चलती है जिसके मालिक देवेंद्र शाह अपने आप को देश का सबसे बड़ा ग्वाला बताते हैं। उनकी इस डेयरी के कस्टमर्स की लिस्ट में अंबानी परिवार और बच्चन परिवार जैसी कई चर्चित हस्तियों के नाम शामिल हैं। पहले वह कपड़े का व्यापार करते थे जिसके बाद उन्होंने डेयरी के बिजनेस में कदम रखा।

शाह ने 175 कस्टमर्स के साथ ‘प्राइड ऑफ काउ’ प्रोडक्ट की शुरुआत की थी। आज मुंबई और पुणे में ‘भाग्यलक्ष्मी’ के 22 हजार हजार से ज्यादा कस्टमर हैं। इनमें कई बड़े सेलेब्स भी शामिल हैं। अंबानी परिवार से लेकर अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन जैसे सेलेब्स के घरों में इसी डेयरी का दूध जाता है।

भाग्यलक्ष्मी डेयरी फार्म के मालिक देवेंद्र शाह ने बताया कि उनके डेयरी के 1 लीटर दूध की कीमत 90₹ है। प्रतिदिन 25000 लीटर (25 हजार लीटर) से भी अधिक दूध इस डेयरी से सप्लाई होता है। यहाँ इंसानों को RO का पानी नसीब नहीं होता और इस डेयरी में गायों को RO का पानी पिलाया जाता है।इस डेयरी में सब कुछ ऑटोमेटिक है दूध निकालने से लेकर के दूध का पाश्चुरीकरण करना और दूध को पैक करना ये सब मशीनों द्वारा होता है कहीं भी किसी इंसान का हाथ इसमें टच नहीं होता।