Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : किसानों को टोकन देने से मना करने पर हुई कार्रवाई,...

छत्तीसगढ़ : किसानों को टोकन देने से मना करने पर हुई कार्रवाई, दुर्ग जिला सहकारी बैंक सीईओ को नोटिस जारी…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

 दुर्ग जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सीईओ ने दुर्ग, बालोद, बेमेतरा के तमाम समिति प्रबंधक को धान बिक्री के लिए टोकन नहीं जारी करने का निर्देश जारी किया था. इस पर कार्यालय पंजीयक, सहकारी संस्थाएं ने संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

दरअल, दुर्ग जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सीईओ एसके निवसरकर ने 5 दिसंबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दुर्ग, बेमेतरा और बालोद जिला के तमाम समिति प्रबंधकों को सचिव के निर्देश का हवाला देते हुए किसानों को धान बिक्री के लिए टोकन नहीं जारी करने को कहा था. इसके साथ सीईओ ने निर्देश की प्रतिलिपि भी पंजीयक, सहकारी संस्थाएं, सचिव सहकारिता, सचिव खाद्य को नहीं दी थी.

इस निर्देश से समितियों और किसानों के बीच भ्रम की स्थिति निर्मित होने के साथ धान खरीदी में व्यवधान और कानून व्यवस्था बिगड़ने की नौबत आ गई. पंजीयक कार्यालय ने इससे शासन की छवि धूमिल होने की बात कही. इसके अलावा विपणन संघ से धान उपार्जन के लिए मिले 281.50 करोड़ में से 200.44 करोड़ कृषकों के खाते में ही जमा किया गया है.

पंजीयक ने इसे लापरवाही एवं उदासीनता का परिचायक बताते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी से 12 दिसंबर तक अपना जबाव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. जवाब नहीं देने पर एकतरफा कार्रवाई की जाने की चेतावनी दी गई है.