Home समाचार मेट्रो में चोरी करने वाली चार महिला गिरफ्तार, उल्टी करवाकर देती थीं...

मेट्रो में चोरी करने वाली चार महिला गिरफ्तार, उल्टी करवाकर देती थीं वारदात को अंजाम…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मेट्रो ट्रेन में बैग चुराने वाली महिला गैंग के चार चोरनी को मेट्रो पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गैंग की महिला अपने साथ बच्चों को लेकर चलती थी और बच्चे से उल्टी करवाकर लोगों का ध्यान भटकाकर वारदात को अंजाम देती थी। पकड़ी गई महिलाओं के कब्जे से पुलिस ने 70 हजार रुपये और करीब 4 लाख के जेवरात बरामद किए हैं। महिलाओं ने कनॉट प्लेस मेट्रो स्टेशन पर वारदात को अंजाम दिया था। मेट्रो पुलिस उपायुक्त विक्रम पोरवाल ने बताया कि पकड़ी गई महिलाओं की पहचान आनंद पर्वत निवासी विनिता, गायत्री, कविता और उमा के रूप में हुई है। 10 दिसंबर को पीड़ित ने ई एफआईआर दर्ज करवाया। जिसमें उसने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर बैग चोरी होने की शिकायत की। शिकायत में उसने बताया कि बैग में 75 हजार रुपये और चार लाख के हीरे और सोने के जेवरात थे।

एसीपी बीआर सांकला के देखरेख में थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम ने जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे की जांच की। जिसमें घटना के समय कोच में चार महिलाएं घुमती हुई नजर आई। पुलिस ने मुखबिरों के जरिए महिलाओं की पहचान कर उन्हें गिरफ्ततार कर लिया।

पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि गैंग मेट्रो, बस, ट्रेन व अन्य जगहों पर घटना को अंजाम देती है। वह अपने साथ बच्चों को रखती है। जिन्हें रूलाकर और उल्टी करवाकर लोगों का ध्यान भटकाती है और फिर गैंग की सदस्य यात्रियों के बैग को लेकर फरार हो जाती हैं।