Home जानिए इंटरव्यू में पूछा, ससुराल को अंग्रेजी में क्या कहते हैं….

इंटरव्यू में पूछा, ससुराल को अंग्रेजी में क्या कहते हैं….




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

आप ने ऐसे बहुत से सवाल सुने होंगे जो सुनने में सरल लगते हैं मगर उनका जवाब एक तरह से कठिन हो जाता है। आज हम बात करेंगे कुछ और नए सवालों के बारे में जो की IAS इंटरव्यू में पूछे गए हैं।

1). बताइये राजस्थान का कौनसा वृक्ष ‘जंगल की ज्वाला’ के नाम से जाना जाता है ?

उत्तर- पलास नामक वृक्ष

2). बताइये किस ग्रह का औसत घनत्व सबसे कम होता है?

उत्तर – शनि ग्रह का औसत घनत्व सबसे कम होता है।

3). बताइये सुदर्शन झील के किनारे किसने विष्णु मन्दिर बनवाया था ?

उत्तर – सर, चकरपालित ने

4). बताइये सौर सेल में किन धातुओं का प्रयोग किया जाता है?

उत्तर – सिलिकॉन और गैलियम धातुओं का

5). बताइये संसद के किस सदन को उच्च सदन कहते है?

उत्तर – राज्यसभा को

6). बताइये शक् संवत किसने चलाया था?

उत्तर – कनिष्क ने ( दक्षिण भारतीय राजा )

7). बताइये टमाटर में कौन-सा विटामिन पाया होता है?

उत्तर – टमाटर में विटामिन सी होता है।

8). बताइये ससुराल को अंग्रेजी मेँ क्या बोलतेहैँ?

उत्तर – ससुराल को अंग्रेजी मे (In Laws house) कहा जाता है।