नागरिकता संसोधन कानून के विरोध में दंगा फसाद और आगजनी करने वाले दंगाइयों की फोटो अमरोहा पुलिस ने भी जारी कर दी है, अमरोहा में 20 दिसंबर को दंगा हुआ था जिसमें दंगाइयों ने सरकारी संपत्ति को जमकर नुकसान पहुंचाया था।
अमरोहा पुलिस ने दंगाइयों की फोटो जारी करते हुए कहा है – जनपद वासियों को अवगत कराना है की दिनांक 20.12.2019 को अमरोहा नगर में उपद्रव कर शान्ति व्यवस्था भंग करने व् सरकारी/ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले उपद्रवियों को चिन्हित कर फोटो जारी किये जा रहे हैं, इनकी पहचान कर नाम एवं पता बताने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा और नाम भी गुप्त रखा जाएगा।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने दंगाइयों की पहचान शुरू कर दी है, ड्रोन की मदद से पुलिस के पास दंगाइयों की फोटो आ चुकी है और सभी जिलों में दंगाइयों के पोस्टर भी चिपका दिए गए हैं लेकिन दंगाई भी अपनी चालाकी दिखाने लगे हैं। दंगाई सैलून पर जाकर अपनी दाढ़ी, बाल कटवा रहे हैं ताकि लोग उन्हें पहचान ना सकें।
जानकारी के अनुसार पुलिस को दंगाइयों की चाल के बारे में बता चल चुका है इसलिए पुलिस ने सैलून के बाहर भी दंगाइयों के पोस्टर लगाकर सैलून वालों को कहा है की जैसे ही दंगाई उनके पास कटिंग और सेविंग के लिए आएं, पुलिस को सूचना दें।
पुलिस ने यूपी के लोगों से यह भी कहा है की दंगाइयों के बारे में सूचना देने वालों को इनाम भी दिया जाएगा और उनकी पहचान भी गुफ्त रखी जाएगी।
भाजपा नेता राकेश त्रिपाठी ने बताया – गोरखपुर में दंगाइयों के पोस्टर लगने के बाद पत्थरबाजों को कड़ाके की ठण्ड में भी आया पसीना, हेयरस्टाइल बदलकर, दाढ़ी कटाकर लुक बदलने के लिए सैलून की लगा रहे हैं दौड़, पुलिस सैलून पर भी छापेमारी कर रही है। सैलूनों पर भी पोस्टर चस्पा किए। सैलून संचालकों को दिए कड़े निर्देश।