यदि आप गाड़ी के अंदर फंस गए हो और गाड़ी पानी में डूब रही हो तो आप क्या करें।
आज इस आर्टिकल पर हम आपको एक ऐसी दुविधा के बारे में बताने जा रहे हैं जो शायद आपने फिल्मों पर बहुत देखी होगी आपके साथ कभी रियल लाइफ में भी ऐसा हो उससे बचने के लिए आपको यह बातें ध्यान रखना चाहिए।
मालू कई बार आपकी गाड़ी किसी पानी में मरी हुई जगह से जा रही हो और वहां पर अटक गई हो और धीरे-धीरे आपकी गाड़ी पानी में डूब रही हो अब आप बाहर कैसे निकलेंगे।
सबसे पहले आप जल्दबाजी में दरवाजा खोलने की कोशिश करेंगे लेकिन आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है क्योंकि आप दरवाजा खोलो गे तो पानी बहुत ही अधिक मात्रा में गाड़ी के अंदर आएगा और गाड़ी तेजी से डूबने लगेगी।
इसके अलावा दूसरा ऑप्शन है गाड़ी का शीशा तोड़कर भाटी करना गाड़ी का शीशा तोड़कर बाहर निकलोगे तो आपके लिए आसानी होगी लेकिन गाड़ी का शिष्य तोड़ते वक्त आप सावधानी बरतें की गाड़ी का शीशा जैसे आप तोड़ोगे तो वह शीशा पानी के दबाव के कारण अंदर की तरफ आएगा और वह आपके आंख में कहीं पर भी लग सकता है।
बात आती है कि आप गाड़ी का शीशा कैसे तोड़ोगे आज कल की गाड़ियों के शीशे बहुत ही मजबूत आते हैं तो आप गाड़ी का शीशा तोड़ने के लिए सीट के ऊपर से हराने के लिए लगे हुए कौन निकाल लीजिए वह स्टील के दो रोड रहते हैं उनकी आरसी से पर मारेंगे तो शीशा आसानी से टूट जाएगा।
इस प्रकार से कभी भी आप ऐसी दुविधा में फंसे तो शीशा तोड़कर ही बाहर निकलना आपके लिए सेफ रहेगा।