Home समाचार खुशखबरी! Flipkart ने भारत में खोले 2 नए ऑफिस, 5000 लोगों को...

खुशखबरी! Flipkart ने भारत में खोले 2 नए ऑफिस, 5000 लोगों को मिलेगी नौकरी…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

वॉलमार्ट की स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने मंगलवार को कहा कि वह अपनी आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत कर रही है. इसके तहत उसने हरियाणा में दो गोदामों यानी आपूर्ति केंद्र का निर्माण किया है. इससे स्थानीय स्तर पर करीब 5,000 नौकरियां (Jobs) सृजित होंगी.

फ्लिपकार्ट ने बयान में कहा कि नौ लाख वर्ग फुट में फैले ये गोदाम (आपूर्ति केंद्र) फ्लिपकार्ट को उत्तरी भारत में अपनी आपूर्ति श्रृंखला बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में मदद करेंगे. ये केंद्र कंपनी के उत्पादों की डिलीवरी और आपूर्ति श्रृंखला की क्षमता को बढ़ाएंगे.

इन दो केंद्र के साथ हरियाणा में फ्लिपकार्ट की 12 परिसंपत्तियां हो गई हैं. इनमें बड़े उपकरणों, मोबाइल, कपड़े जैसे छोटे सामानों, किराने और फर्नीचर के लिए आपूर्ति श्रृंखला का बुनियादी ढांचा शामिल है. बयान में कहा गया है कि फ्लिपकार्ट के नए निवेश से राज्य में 5,000 से ज्यादा नौकरियां सृजित होंगी. वर्तमान में कंपनी हरियाणा में 10,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार दे रही है.