अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे की खबर आने के बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान कई मुदृदों पर मुस्लिम देशों और विश्व बिरादरी को अपने पक्ष में करने में इमरान सरकार नाकाम रही है। ऐसे में अब अगर अगर ट्रंप पाक का दौरा कर लेते हैं तो कुछ हद तक इमरान को बड़ी राहत मिल सकती है।
खबरों की माने तो डोनाल्ड ट्रंप फरवरी में भारत दौरे पर आ सकते हैं। इधर पाकिस्तान के पीएम भी कोशिश कर रहे हैं कि ट्रंप पाकिस्तान भी आए। इस बेचैने के बीच पीएम इमरान ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ट्रंप जरूर आएंगे और उनके आने से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकने में मदद मिलेगी।
बता दें कि हाल पाक में महंगाई, अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर पूरी तरह विफल रही हैं। वहीं, अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर भी उसका यहीं हाल है। कश्मीर समेत अन्य मुद्दों पर मुस्लिम देशों और विश्व बिरादरी को अपने पक्ष में करने में भी इमरान सरकार नाकाम रही है।
वहीं अगर ट्रंप पाकिस्तान आते हैं तो ऐसा 14 साल बाद होगा कि पाकिस्तान की धरती पर कोई अमेरिकी राष्ट्रपति पहुंचेगा। फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि ट्रंप भारत दौरा करने के साथ-साथ आते जाते पाकिस्तान का भी दौरान कर सकते हैंं। सभी की निगाहे डोनाल्ड ट्रंप के भारत यात्रा पर टिकी हुई है।