Home समाचार योगगुरु रामदेव बोले, ‘देश के सामने महंगाई, बेरोजगारी जैसी समस्याएं, इन्हें दूर...

योगगुरु रामदेव बोले, ‘देश के सामने महंगाई, बेरोजगारी जैसी समस्याएं, इन्हें दूर करना बड़ी चुनौती’




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

योग गुरु बाबा रामदेव ने सीएए विरोध में देशभर में हो रहे हैं प्रदर्शनों पर सवाल उठाए हैं. रामदेव ने कहा कि आंदोलन करना अच्छी बात है लेकिन इसमें हिंसा नहीं होनी चाहिए.

नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने सीएए (CAA) विरोध में देशभर में हो रहे हैं प्रदर्शनों पर सवाल उठाए हैं. रामदेव ने कहा कि आंदोलन करना अच्छी बात है लेकिन इसमें हिंसा नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही बाबा रामदेव ने कहा कि देश के सामने गरीबी, बेरोजगारी जैसी समस्याएं जिन्हें दूर करना होगा.

रामदेव ने कहा कि हर वक्त आजादी (Azadi) के नारे लगाना ठीक नहीं. उन्होंने कहा कि नेहरू और भगत सिंह वाली आजादी की बात की जाती है तो समझ आता है लेकिन जब यह जिन्ना (Jinnah) वाली आजादी के नारे लगते हैं तो यह देश के साथ गद्दारी है.

रामदेव ने कहा कि हर समय जनांदोलनों में जुटा रहना यह छात्रों का काम नहीं है. छात्र अपनी प्रतिभाओं का विकास करे. छात्रों को जनांदोलनों का रास्ता छोड़ कर राष्ट्र निर्माण के कार्यों में लगना चाहिए. योग गुरु ने कहा कि देश के छात्रों को आंदलोन का काम राजनेतिक पार्टियों पर छोड़ देना चाहिए. रामदेव ने कहा कि देश के छात्रों को आंदलोन का काम राजनेतिक पार्टियों पर छोड़ देना चाहिए.

‘देश के सामने बड़ी चुनौतियां’
इस देश के लोगों ने 2024 तक जनादेश बीजेपी को दे दिया है, 2024 तक मोदी जी मौका देना चाहिए, विपक्ष को भी थोड़ा सब्र करना चाहिए. विपक्ष को राष्ट्रनिर्माण में योगदाना देना चाहिए. योगगुरु ने कहा, ‘देश की बड़ी समस्याएं हैं – महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और इस देश को सभी क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनाएं, यह बड़ी चुनौती और बड़ी अवसर हमारे सामने हैं. इस दिशा में कैसे हम सबको आगे लेकर जाएं, यह सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है.’