Home व्यापार लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज बेंज ने जीएलई सीरीज की दो...

लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज बेंज ने जीएलई सीरीज की दो कार बाजार में




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज बेंज ने जीएलई सीरीज की दो कार बाजार में उतारी है. इस सीरीज में मर्सिडीज ने दो वेरिएंट निकाले हैं जीएलई 300 डी और जीएलई 400 डी इन दोनो की शुरुआती कीमत 73.70 लाख रुपए और 1.25 करोड़ रुपए रखी गई है. जीएलई 300 डी में 4 सिलेंडर का इंजन है जो 245 एचपी है. वहीं जीएलई 400 डी में 6 सिलेंडर वाला इन लाइन इंजन दिया है जो कि 330 एचपी है. कार में 12.3 इंच वाइड टचस्क्रीन दिया गया है. इसके अलावा पैनोरोमिक सनरुफ भी कार में मौजूद है. रात की विजिब्लिटी को ध्यान में रखते हुए फुल एलईडी हेडलैंप लगाया गया है. वेंटलिटेड सीट और एंबिडेंट लाइटिंग ऑप्शन भी कार में मौजूद है.