Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें यूपी में बदले गए इन चार रेलवे स्टेशनों के नाम, अब ये...

यूपी में बदले गए इन चार रेलवे स्टेशनों के नाम, अब ये होगा नया नाम जानिए…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इलाहाबाद शहर का नाम बदलने के बाद वहां के रेलवे स्टेशन का नाम भी बदल दिया है। प्रयागराज जिले के तहत आने वाले इलाहाबाद जंक्शन का नाम अब प्रयागराज जंक्शन कर दिया गया है। वहीं, इलाहाबाद सिटी का नाम बदलकर प्रयागराज रामबाग कर दिया गया है। इसके अलावा इलाहाबाद छिवकी और प्रयागघाट का नाम भी बदला गया है।इलाहाबाद छिवकी का नाम प्रयागराज छिवकी और प्रयागघाट का नाम प्रयागराज संगम कर दिया गया है। प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण के अनुसार, लोक निर्माण विभाग ने केंद्र सरकार से एनओसी मिलने के बाद इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजित कुमार सिंह ने बताया कि चूंकि राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है, इसके आधार पर रेलवे नए स्टेशन कोड आवंटित करेगी।उन्होंने बताया कि नए कोड आवंटित होने के बाद टिकट आरक्षण प्रणाली में से कोड भी बदल जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलमंत्री रविवार को प्रयागराज में वैश्य महाकुम्भ सम्मेलन में शामिल होने वाले हैं। ऐसे में रेलवे उनके दौरे के पहले नया कोड आवंटित कर सकता है।बता दें कि पिछले साल योगी कैबिनेट ने इलाहाबाद का नाम बदलने का ऐलान किया था। इस निर्णय पर मुहर लगने के बाद इलाहाबाद का आधिकारिक नाम प्रयागराज कर दिया गया।

इलाहाबाद का नाम प्रयागराज करने का प्रस्‍ताव संतों की ओर से राज्‍य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास भेजा गया था। इसके बाद मुख्‍यमंत्री आदित्‍यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की घोषणा की थी।योगी सरकार ने पिछले साल मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम भी बदला था। मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पं. दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर कर दिया गया था। वहीं, यूपी कैबिनेट से मुगलसराय तहसील का नाम बदलकर पं. दीनदलाय उपाध्याय करने के फैसले को मंजूरी मिल गई है।