Home समाचार आजम खां पर लगे है बकरी और भैंस चोरी समेत 47 आरोप,...

आजम खां पर लगे है बकरी और भैंस चोरी समेत 47 आरोप, होगी सुनवाई…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां के साथ उनकी पत्नी तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला को आज भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रामपुर लाया गया। बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र, दो पैन कार्ड और दो पासपोर्ट होने के फर्जी होने के मामले में आज एडीजे-6 की कोर्ट में सुनवाई होगी। इसके साथ ही सपा नेता पर बकरी और भैंस चोरी समेत 47 मामले दर्ज है। जिन पर सुनवाई होनी है।

बता दें कि कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद 26 फरवरी को आजम खां, पत्नी तंजीन फातमा और बेटे अब्दुल्ला को गिरफ्तार कर लिया। आजम खां, उसकी पत्नी और बेटे को सीतापुर जेल में रखा गया था। आज पेशी के लिए तीनों को जेल से बाहर निकालकर रामपुर जेल लाया गया। इस दौरान कहीं कोई अप्रिय घटना हो इसके चलते पुलिस और पीएसी के 40 जवान सहित महिला आरक्षी भी सुरक्षा में तैनात रहे।

बता दें कि बेटे अब्दुल्ला आजम के फर्जी प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट के मामले में धारा 420 के तहत दर्ज मामले में जमानत याचिका खारिज होने के बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई हुई है।

उल्लेखनीय है कि अब्दुल्ला आजम खां के जन्म के दो प्रमाणपत्र होने के मामले में भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक आकाश सक्सेना ने 3 जनवरी, 2019 को आजम खां, फात्मा और अब्दुल्ला के खिलाफ गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं आज कोर्ट में मामले की सुनवाई होगी।