बॉलीवुड के स्टार कलाकार रजनीकांत ने अब राजनीति में कदम रखने का फैसला कर लिया है। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत राजनीति में प्रवेश किसी अन्य दल की ओर से नहीं बल्कि खुद की रजनी मक्कल मंद्रम (आरएमएम) पार्टी में करेंगे।
भारतीय सिनेमा में अपनी विशेष छाप छोड़ चुके रजनीकांत ने अपनी नवगठित पार्टी की बैठक में बड़ा निर्णय लेते हुए कहा कि रजनी मक्कल मंद्रम (आरएमएम) अब अगला तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लडऩे की तैयारी कर रही है।
वैसे तमिलनाडु की राजनीति में फिल्म कलाकारों का हमेशा से वर्चस्व रहा है। इनमें एनटी रामाराव और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रह चुकी जयललिता का नाम प्रमुख है। वैसे रजनीकांत को तमिलनाडु में उनके प्रशंसक भगवान की तरह पूजते हैं। उन्हें दक्षिण भारतीय फिल्मों का बेताज बादशाह कहा जाता है।
अब ये देखने वाली बात होगी कि रजनीकांत फिल्मों की तरह ही क्या राजनीति में भी अपना जादू दिखाने में सफल हो पाएंगे।