


कांग्रेस पार्टी और उसके कार्यकर्ता सरकार के किसी भी प्रयास- कोशिश जो कि इस महामारी से लड़ने के लिए होगी, उसके साथ में पूरी तरीके से खड़े हैं। कांग्रेस के प्रवक्ता अजय माकन ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोरोना विषाणु से निपटने के लिए सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदमों का कांग्रेस स्वागत करती है और इसमें पूरा सहयोग देने का वायदा करती है।
उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी आपात स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी करनी चाहिए। सरकार को देश में अधिक से अधिक आईसीयू बनानी चाहिए जिससे उचित इलाज किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार को ‘पूरी बंदी’ से निपटने की तैयारी भी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के लिए भी विशेष इंतजाम करने चाहिए। माकन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से हम लोग यह कहना चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी और उसके कार्यकर्ता सरकार के किसी भी प्रयास कोशिश जो कि इस महामारी से लडने के लिए होगी, उसके साथ पूरी तरीके से खड़े हैं।
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री जी ने राष्ट्र के नाम संदेश में कहा कि यह मानव जाति का युद्ध है एक तरीके से कोरोना वायरस के साथ कोविड -19 के खिलाफ, तो इस युद्ध के अंदर कांग्रेस पार्टी विपक्ष के तौर पर सरकार के साथ में कंधे से कंधा मिलाकर, इस युद्ध के खिलाफ लड़ने के लिए पूरे तरीके से समर्पित है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता, प्रचार और प्रसार के अंदर पूरा योगदान करेंगे कि इस महामारी से कैसे बचाव किया जा सकता है। उन्होंने कहा, मैं आप लोगों को याद दिलाना चाहता हूं कि 12 फरवरी को राहुल गांधी जी ने इस महामारी को लेकर सरकार को सचेत किया था कि सरकार कोरोना महामारी के खिलाफ बचाव के लिए अभी से ही तैयारी कर ले।
इसके अलावा छह मार्च को कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी जी ने कांग्रेस के सभी मुख्यमंत्रियों को ये लैटर (पत्र दिखाते हुए) लिखा था और उसके अंदर उन्होंने कहा था हम सब लोगों को और राज्य सरकारों को भी इसकी तैयारी कर लेनी चाहिए। तो कांग्रेस पार्टी के हमारे नेता शुरु से ही हम लोग अपने मुख्यमंत्रियों के माध्यम से जहां-जहां हमारी सरकारें हैं, हम पूरी तरीके से सजग रहे। माकन ने कहा, आज इस मौके पर केन्द्र सरकार को हम कुछ सुझाव भी देना चाहते हैं और ये सुझाव कांग्रेस पार्टी अपने कई दशकों के पुराने अनुभवों के आधार पर कुछ बातें सरकार को भी सुझाव के तौर पर देना चाहते हैं, आलोचना के तौर पर नहीं।
उन्होंने कहा, हम सरकार से ये उम्मीद करते हैं और सुझाव भी देना चाहते हैं कि हमें जांच के सुविधा की पूरी तैयारी कर लेनी चाहिए। खासतौर से दूर दराज के इलाकों के अंदर, गांवों के अंदर भी कोरोना वायरस की पॉजिटिव रिपोर्ट आ रही हैं। उनके लिये जांच की सुविधा और बढ़ायी जाए। माकन ने कहा कि जैसे प्रधानमंत्री जी का मानना है कि यह महामारी विकराल रूप ले सकती है, इसलिए हम सरकार से कहना चाहते हैं कि लोगों को अलग रखने के लिये नये जगहों का इंतजाम किया जाए, लोगों के बेहतर तरीके से क्वारेंटीन करके रखे जा सके उसके लिये ऐसे केंद्रों की तादाद बढ़ाने की जरूरत है। नयी उपचार सुविधा बढ़ाने के अलावा खास तौर पर आईसीयू के बेड बढ़ाने की जरूरत है, क्योंकि अभी सरकारी और निजी अस्पतालों में भी आईसीयू की तादाद बढ़ाने की तरफ भी जानकारी हमारे पास नहीं है। उन्होंने कहा कि इसमें और महत्वपूर्ण ये है कि इसमें आंकड़ों को छुपाया न जाए।