Home समाचार टीम इंडिया का विमान ऑस्‍ट्रेलिया फतह के बाद चेन्‍नई जा रहा था...

टीम इंडिया का विमान ऑस्‍ट्रेलिया फतह के बाद चेन्‍नई जा रहा था तभी शरद पवार ने मुंबई में करा दी लैंडिंग…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

ऑस्ट्रेलिया फतह कर टीम इंडिया (Team India) अपने वतन लौट आई है. टीम इंडिया ने ये कमाल कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कमान में किया है. अब जब जीत दिलाने वाले कप्तान रहाणे (Rahane) हों तो फिर मुंबई वालों का जश्न भला कहां थमने वाला था. उधर टीम इंडिया का विमान मुंबई एयरपोर्ट पर उतरा और इधर पूरे जोश के साथ जश्न शुरू हो गया. रहाणे और उनके साथ लौटे मुंबई के दूसरे खिलाड़ियों का स्वागत पूरी गर्मजोशी के साथ हुआ. ऐसा लगने लगा जैसे मायानगरी आज फिल्मी सितारों की नहीं बल्कि भारतीय टीम के सेनापति रहाणे की हो चुकी है.

माटुंगा में अजिंक्य रहाणे के घर के पास ड्रम बज रहे थे. ये नजारा अद्भुत था. और, रहाणे का परिवार और आस पड़ोस के लोग फूले नहीं समा रहे थे. दरअसल, उनका बेटा ऑस्ट्रेलिया का किला जीतकर जो लौटा था. रहाणे के स्वागत में जब ये पूरा तामझाम जारी था, तब उनके चेहरे पर वही स्माइल थी, जिसने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में घूटने टेकने पर मजबूर कर दिया था.

चेन्नई जा रहा विमान मुंबई में क्यों उतरा?

वैसे, टीम इंडिया के विमान को मुंबई में उतरने के पीछे भी एक स्टोरी है. दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम की फ्लाइट चेन्नई में उतरनी थी. लेकिन, सूत्रों की मानें तो शरद पवार के दखल के बाद विमान मुंबई में उतरा, जिससे मुंबई के 4 क्रिकेटर – रहाणे, रोहित, पृथ्वी शॉ और शार्दुल ठाकुर के अलावा कोच रवि शास्त्री निकले. इस दौरान इन सभी ने बायो बबल और कोरोना से जुड़े गाइडलाइन्स का पूरा ख्याल रखा.

कोरोना प्रोटोकॉल में दी गई ढील

मुंबई में विदेश से आने वाले यात्रियों को लेकर एक नियम है. उनके लिए 7 से 14 दिन तक क्वारंटीन का प्रावधान है. लेकिन, भारतीय खिलाड़ियों को इससे दूर रखा गया है, जो 5 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया में तिरंगा फहराकर लौटे हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर केवल RTPCR परीक्षण के बाद सभी खिलाड़ियों और कोच रवि शास्त्री को घर जाने दिया गया

मुंबई से शुरू हुआ जश्न गांव तक पहुंचा

रहाणे के विजेता कप्तान बनने का जश्न मुंबई में तो मना ही. इसकी आग उनके गांव तक भी पहुंची. रहाणे की कामयाबी पर अहमदनगर जिले में उनके गांव चंदनपुरी में भी जबरदस्त जश्न मना. गांववालों ने अपने बेटे की ऐतिहासिक कामयाबी को पटाखे जलाकर और मिठाईयां बांटकर सेलिब्रेट किया.