Home खेल न्यूजीलैंड टीम को लगा बड़ा झटका, पहले वनडे मैच से बाहर हुए...

न्यूजीलैंड टीम को लगा बड़ा झटका, पहले वनडे मैच से बाहर हुए रॉस टेलर




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

नई दिल्ली- बांग्लादेश के खिलाफ 20 मार्च से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर हेमस्ट्रिंग की समस्या के चलते पहले वनडे से बाहर हो गए हैं। टेलर की जगह पर मार्क चैपमेन को टीम में शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड के कोच ने उम्मीद जताई है कि टेलर जल्द ही फिट हो जाएंगे और बाकी दो मैचों के लिए उपलब्ध होंगे। 

रॉस टेलर को यह चोट प्लंकेट शील्ड के मुकाबले में फील्डिंग करते वक्त लगी। टेलर हालांकि टीम के साथ ही रहेंगे और अपना इलाज करवाएंगे।न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने टेलर की चोट को लेकर कहा, ‘यह रॉस के लिए काफी शर्म की बा है कि यह उनके साथ सीरीज की शुरुआत से पहले हो गया। यह मार्क के लिए काफी उत्सुकता भरा समय है। उन्होंने हाल में ही टी20 सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। तो हमको भरोसा है कि वह अपने काम को काफी अच्छे से करेंगे।’ टेलर न्यूजीलैंड टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं और वनडे क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। 

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 20 मार्च को खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 और तीसरा वनडे मैच 26 मार्च को होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में खेली गई टी20 सीरीज में कीवी टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था और टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया था। मार्टिल गप्टिल ने टीम की तरफ से जबर्दस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। दोनों टीमों के बीच होने वाले यह सीरीज वर्ल्ड कप सुपर सीरीज का हिस्सा होगी।