


रोशनाबाद हरिद्वार उत्तराखंड में महिला एवं पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा राष्ट्रीय कुश्ती कोच सागर धीवर ने बताया कि इस कुश्ती प्रतियोगिता में रतनपुर, बिलासपुर जिला की महिला पहलवान पवनी यादव महिला वर्ग के 62 किलो भार वर्ग में छत्तीसगढ़ का नेतृत्व करेंगी
∆ पहलवान पवनी यादव सिद्ध पीठ गिरजाबंध हनुमान मंदिर अखाड़ा रतनपुर में कोच सागर धीवर एवं मंदिर एवं अखाड़ा के संरक्षक श्री महंत तारकेश्वर पुरी जी महाराज की निगरानी में प्रैक्टिस करती हैं !

∆ यह बहुत ही गौरव का विषय है कि मिट्टी के अखाड़े में करते-करते नगर की बेटी पहलवान पावनी यादव जिला स्तर , राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर में, नगर जिला और राज्य की नाम रोशन कर रही हैं
∆ नहीं है प्रेक्टिस करने के लिए सामान उपलब्ध फिर भी लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं और राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपना छाप छोड़ रहे हैं बिलासपुर जिला एवं रतनपुर के सभी पहलवान
∆पहलवान की इस उपलब्धि पर सिद्ध पीठ गिरजा बंद हनुमान मंदिर रतनपुर के संरक्षक श्री महंत तारकेश्वर पुरी जी महाराज, गजेंद्र दुबे जी, अनिल यादवजी, शंकर राव मराठा, हर्ष पटेल सभी ने पहलवान पावनी यादव को शुभकामनाएं दिए और आशीर्वाद प्रदान किए इनके अलावा बिलासपुर जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजेश पटेल, महा सचिव तरुण यादव जी, बिलासपुर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष जीवन मिश्रा जी रेलवे अधिकारी डॉक्टर अतुल मिश्रा जी, बिलासपुर विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री राजीव शर्मा जी , उस्ताद बद्री प्रसादसाहू जी, विनोद सारथी, कन्हैया कहरा,और समिति की सभी सदस्यों ने पहलवान को शुभकामनाएं दिए एवं आशीर्वचन प्रदान किए