उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जल्द ही 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया जाना है. इसको लेकर तैयारियां जारी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स को अज्ञात नंबरों से फोन आ रहें हैं जिसमें स्टूडेंट्स को फेल बताकर पास करने के लिए पैसों की मांग की जा रही है. इसके साथ ही पैसे लेकर नंबर बढ़वाने की बात भी सामने आ रही है. ऐसे में यूपी बोर्ड के आगरा मंडल ने सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षक को एडवाइजरी जारी की है.
मंडल ने एडवाइजरी में साफ किया है कि फर्जी नंबरों से आने वाले कॉल पर तुरंत कार्यवाई करें. स्टूडेंट अपने स्कूल के शिक्षक और प्रिंसिपल के पास इसकी शिकायत कर सकते हैं. बात दें इस साल बोर्ड परीक्षाओं में 47 लाख से ज्यादा स्टूडेंट शामिल हुए थे. इन स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट का इंतजार है. स्टूडेंट्स लगातार ट्विटर और फेसबुक में यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 कब आएगा जैसे सवाल पूंछ रहे हैं. वहीं अभी तक यूपी बोर्ड के द्वारा रिजल्ट कब जारी किया जाएगा इस बारे में कोई अपडेट नहीं दिया गया है.