Home छत्तीसगढ़ 8वीं 10वीं पास के लिए आने वाली हैं 4710 सरकारी नौकरी, 50...

8वीं 10वीं पास के लिए आने वाली हैं 4710 सरकारी नौकरी, 50 साल तक के कैंडिडेट्स कर सकेंगे अप्लाई!




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) देश भर में अपने अलग अलग ऑफिस में अलग अलग पदों के लिए लगभग 4710 ग्रेड 2, 3 और 4 के खाली पदों को भरेगा. प्रस्तावित पदों के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर पदों की संख्या, पात्रता, चयन प्रक्रिया, आवेदन पत्र, आदि के बारे में पूरी जानकारी के साथ आने की उम्मीद की जा सकती है.

फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) fci.gov.in पर अलग अलग क्षेत्रों में नौकरी के लिए FCI भर्ती 2022 नोटिफिकेशन पीडीएफ जारी करेगा. सभी इच्छुक, पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर एफसीआई भर्ती 2022 नोटिफिकेशन पीडीएफ जारी होने के बाद ग्रेड 2, 3 और 4 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जा सकता है. 

इस भर्ती प्रक्रिया से कैटेगरी 2 के 35 पद, कैटेगरी 3 के 2521 पद और कैटेगरी 4 के 2154 पद भरे जाने हैं. इस तरह अलग अलग कैटेगरी के कुल 4710 पद भरे जाने हैं. अलग अलग पदों के लिए पात्रताएं अलग अलग हैं. कुछ पदों के लिए कैंडिडेट कम से कम 8वीं/10वीं पास होना चाहिए. आवेदन फीस की बात करें तो जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 1000 रुपये है बाकी किसी भी कैटेगरी के कैंडिडेट को कोई आवेदन फीस नहीं देनी है.

आयु सीमा की बात करें तो मैनेजर के लिए 28 साल, मैनेजर (हिंदी) के लिए 35 साल, जूनियर इंजीनियर के लिए 28 साल, स्टेनो ग्रेड-2 के लिए 25 साल टाइपिस्ट (हिंदी) के लिए 25 साल और चौकीदार के लिए 25 साल है. यहां बताई गईं यह आयु सीमा अधिकतम आयु सीमा है. 

अलग अलग कैटेगरी के लिए आयु सीमा में छूट भी दी गई हैं. ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए 3 साल, एससी एसटी कैंडिडेट्स के लिए 5 साल, डिपार्टमेंटल एंप्लॉयी के लिए 50 साल तक की आयु सीमा, पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स-जनरल के लिए 10 साल, पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स-ओबीसी के लिए 13 साल और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स-एससी/एसटी के लिए 10 साल तक रखी गई है.