आपने तो बचपन मे ये सवाल तो सुना ही होगा कि ‘तो बताओ बेटा बड़े होकर क्या बनना है?’ लेकिन उस वक्त तो बच्चे को ये भी पता नहीं होता कि अपना Career Kaise Chune? बचपन के इस सवाल का शायद आपने जवाब भी दिया हो। ये सवाल कभी माता-पिता या अभिभावक, कभी पड़ोसी या रिश्तेदार तो कभी स्कूल के शिक्षक पूछते थे।
जब हम लोग स्कूल में पढ़ते थे तो कई बार हमें इस विषय पर निबंध लिखने को भी कहा जाता था कि ‘आपके जीवन का लक्ष्य क्या है?’ और उस समय हम मे से ज्यादातर लोगों को पता भी नही होता था कि हमारे जीवन का लक्ष्य क्या है? मुझे तो नही पता था शायद आपको पता रहा हो। अगर ऐसा है तो निचे कमेंट में जरूर बताएं।
अपना लक्ष्य नहीं मालूम होने के बावजूद भी हमलोग कोई अच्छा सा टॉपिक चुनकर उसी पर निबंध लिख देते थे जैसे किसी ने लिख दिया कि ‘मै डॉक्टर बनकर गरीबों का मुफ्त इलाज करूंगा’ तो कोई लिखता था किसी ‘मै सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करूंगा’ आदि। क्या उस समय (बचपन में) आप के दिमाग में कभी ये प्रश्न आया कि हम अपना career kaise chune?
आमतौर पर 10वी में या 10वी के बाद हमलोग इस बारे में थोड़ा गंभीर होते है कि अपना career kya chune और अपना career kaise chune? क्योकी 10वी तक तो सभी की पढ़ाई लगभग सामान्य होती हैं।
तो आइए विद्यार्थी जीवन के सबसे महत्वपूर्ण सवाल और विद्यार्थी की एक बड़ी उलझन (confusion) के अपना करियर कैसे चुनें? का हल जानने का प्रयास करते है
1. ये पता करें कि आप किस चीज मे अच्छे है और स्वाभाविक रूप से क्या करना पसंद करते हैं
लगभग सभी विद्यार्थी किसी न किसी एक विषय में बहुत ही अच्छे होते है जिसे वह अपना फेवरेट (favourite) विषय भी कहते है। तो अगर विद्यार्थी अपने फेवरेट विषय से जुड़े हुए क्षेत्र में अपना करियर बनाएँगे तो वो अपने काम को आनंद लेकर करेंगे और ज्यादा अच्छे से करेंगे।
जैसे आप एक BBA के विद्यार्थी है और आप का फेवरेट विषय अकाउंट हैं यानी आपको अकाउंटिंग करने में बहुत मजा आता है तो आप इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है आप अकाउंटेंट बन सकते हैं।
ये तो हुई किताबी बात पर अगर आपको विषय से हटकर कर कुछ और करना ज्यादा अच्छा लगता है। जैसे, आप को नए-नए लोगों से मिलना और नई-नई भाषा सीखना ज्यादा पसंद हैं तो आप ट्रैवल एजेंट बन सकते है।
2. अपनी आकांक्षाओं (aspirations) को जानने का प्रयास करें
अगर आप की आकांक्षा है के मै अमीर बनना चाहता हूं तो ऐसा करियर चुनें जिससे आप ज्यादा पैसा कमा कर अमीर बन सकते है। जैसे, विज्ञान, प्रौद्योगिकी (technology), फाइनेंस, चिकित्सा (medicine) आदि।
वैसे करियर से बचे जिसमे रिस्क ज्यादा हो और सिर्फ कुछ ही लोग उसमें कामयाब हो पाते हो जैसे फिल्म मेकिंग, फैशन डिज़ाइन, संगीत, ड्रामा आदि।
इसी तरह अगर आप चाहते हैं कि बॉस फ्री जिंदगी हो यानी अपने बॉस खुद हो तो आप एंटरप्रेन्योर (entrepreneur) बन कर खुद का बिजनेस कर सकते है, अगर आपकी कोई फैमिली बिज़नेस है तो आप उसको बढ़ा सकते है या ऑनलाइन काम जैसे ब्लॉगिंग (Blogging), यूट्यूब, डिजिटल मार्केटिंग, आदि में अपना करियर बना सकते है।
3. उन करियर का पता लगाएँ जिनकी मांग (demand) हो
हम लोग अभी 21वी शताब्दी में जी रहे हैं। ये सदी है ; इंटरनेट का, डिजिटल टेक्नोलॉजी का, ऑटोमेशन का। इन सब क्षेत्रो में बहुत सारे करियर विकल्प उपलब्ध है जिसमें अपना करियर बना सकते है। लेकिन याद रहें के किसी एक क्षेत्र में ही करियर बनाएं सभी क्षेत्र में जाने का प्रयास न करें।
ये भी पढ़े > Trending Careers in India | भविष्य में भी रहेगी इसकी मांग।
ट्रेंडिंग करियर में से कोई एक करियर चुनना आपके लिए काफी लाभदायक हो सकता है। क्योंकि ट्रेंडिंग करियर का वर्तमान में बहुत मांग रहता है और भविष्य में भी रहने की संभावना रहती है।
4. इंटरनेट पर करियर के नए-नए विकल्प जानने का प्रयास करें
इंटरनेट पर हमेशा नए-नए करियर विकल्प आते रहते हैं बस जरूरत है आपको उस ओर ध्यान देने की क्योंकि कई बार होता ये है कि हमें सिर्फ़ सीमित करियर विकल्प के बारे में पता होता है। जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, मैनेजर आदि और हम उसी आधार पर अपना फैसला लेते हैं। पर जब इंटरनेट पर सर्च करेंगे तो पाएंगे के एक ही क्षेत्र में कई सारे करियर विकल्प मौजूद है हो सकता है उसमें से कुछ आपको पसंद भी आ जाए।
आप इंटरनेट से ये भी जान सकते है कि आप जो बनना चाहते है वो बनने के बाद आप पर कौन-कौन सी जिम्मेदारियां आएगी, आपको कौन-कौन सा काम करना होगा, वो बनने के लिए कौन सा कोर्स करना होगा, उस काम में कौन-कौन सी स्किल्स (सॉफ्ट स्किल और हार्ड स्किल) की जरूरत पड़ेगी, आदि।
इसके अलावा आप जिस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते है उसके बारे में विस्तृत रूप से जान पाएंगे जैसे कि इसमें सैलरी कितनी मिलती है, इसकी पात्रता (eligibility criteria) क्या है, आपकी कौन-कौन सी जॉब प्रोफाइल हो सकती है, आदि।
5. करियर गाइडेंस की किताब पढ़ें
इंटरनेट पर आपको बहुत सारा ज्ञान मिल जाएगा, इसमें कोई शक नहीं है. पर इंटरनेट पर कुछ कंटेंट भ्रामक होते हैं तो वहीं कुछ कंटेंट अधूरे भी होते हैं, और कई बार ऐसे कंटेंट को पहचान पाना भी मुश्किल होता है.
ऑनलाइन जितने भी कंटेंट लिखें जाते हैं, वह ज्यादातर वैसे कंटेंट रायटर द्वारा लिखा जाता है जो उस क्षेत्र के माहिर नहीं होते हैं यानी उसको उस क्षेत्र का ज्यादा ज्ञान नहीं होता है और नहीं कोई तजुर्बा. वो सिर्फ़ विभिन्न स्रोतों से जानकारी लेकर उसे अपने शब्दों में लिख देते हैं. ये भी बुरा नहीं होता है, आपको अगर सिर्फ संक्षिप्त जानकारी चाहिए तो ये एक अच्छा स्रोत है. लेकिन आप अगर किसी चीज के प्रति गंभीर है, उसकी विस्तार से जानकारी चाहते हैं, लेखक का अनुभव और राय जानना चाहते हैं तो फिर आप उस क्षेत्र की किताब पढ़े.