प्रदर्शनी रायपुर के पंडरी स्थित छत्तीसगढ़ हाट परिसर में आयोजित की गई है। सुबह 11 बजे से रात नौ बजे तक देखी जा सकेगी प्रदर्शनी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10 जून की शाम साढ़े छह बजे छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा आयोजित अखिल भारतीय हस्तशिल्प एवं हथकरघा वस्त्रों की प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामोद्योग एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री गुरु रुद्रकुमार करेंगे।
प्रदर्शनी रायपुर के पंडरी स्थित छत्तीसगढ़ हाट परिसर में आयोजित की गई है। प्रदर्शनी सह विक्रय का यह आयोजन 19 जून तक चलेगा। प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से रात नौ बजे तक देखी जा सकेगी।
प्रदर्शनी में देश के 11 राज्यों के शिल्पकार अपनी उन्नात शिल्प कला (हुनर) का प्रदर्शन करेंगे। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध हस्तशिल्प बेल मेटल, लौह शिल्प, काष्ठ शिल्प, बांस शिल्प, कालीन शिल्प, गोदना शिल्प, तुमा शिल्प, टेराकोटा शिल्प, छिंद कांसा, कोसे की साड़ियां, दुपट्टा, सलवार सूट, ड्रेस मटेरियल, बेडशीट, चादर एवं विभिन्न प्रकार की तैयार वस्त्रों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के लखनऊ की चिकनकारी, बनारस की बनारसी साड़ी मिलेगी।