Home जानिए क्यों हेल्थ और सुंदरता के लिहाज से डेड सी को माना जाता...

क्यों हेल्थ और सुंदरता के लिहाज से डेड सी को माना जाता है दुनिया का वरदान




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

 कहने को तो ये मृत सागर यानि डेड सी कहा जाता है लेकिन इसमें भरपूर जीवन है, इसमें बहुत से समुद्री जीव जंतु पलते हैं. इसके पास रहना स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इससे खनिज निकाले जाते हैं. इसे दुनिया की सबसे खारी यानि नमकीन झील भी कहते हैं. कुल मिलाकर डेड सी रहस्य से भरा एक ऐसा सागर है, जहां कोई कभी डूबता नहीं. ये बाइबल जितनी पुरानी है और लगातार सिकुड़ भी रहा है.

मृत सागर समुद्र तल से 440मीटर नीचे, दुनिया का सबसे निचला बिंदु कहा जाने वाला सागर है, ये इजरायल से शुरू होकर जार्डन तक फैला है. वैसे इसको सागर या समुद्र जरूर कहा जाता है लेकिन तकनीक तौर पर ये एक झील ही है. हालांकि जीवन के लिए ये किसी वरदान से कम नहीं. ये दुनिया की सबसे गहरी नमक की झील भी है. इसकी गहराई 304 मीटर है. यानि यानि 80 मंजिला इमारत जितनी गहरी.

वास्तव में इसे मृत जरूर कहा जाता है लेकिन इसमें मछली, मेंढक और कई समुद्री या पानी के जीव जंतु पलते भी हैं. वाल यही है कि डेड सी इतना ज्यादा नमकीन कैसे है. ये काफी हद तक जमीन से घिरा है. इसका पानी भाप बनता है और बदले में भारी नमक इकट्ठा होता जाता है, पानी इतना नमकीन हो चुका है कि इसका घनत्व किसी भी शख्स को इसमें डूबने नहीं देता. लोग इसमें आराम से लेटकर लुत्फ लेते हैं.