Home देश बारिश और तेज हवाओं के बीच हादसा, लाखों का आलू खराब, जानी...

बारिश और तेज हवाओं के बीच हादसा, लाखों का आलू खराब, जानी नुकसान नहीं


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

लोहियां खास में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने के कारण एक कोल्ड स्टोरेज की बिल्डिंग धराशायी हो गई। जिस समय हादसा हुआ उस वक्त कोल्ड स्टोर में कोई मौजूद नहीं था। इससे जानी नुकसान होने से बाल-बाल बच गया।

कोल्ड स्टोर में आलुओं की स्टोर कर रखे थे। बारिश और तेज हवाओं के कारण प्रैशर बनने से पहले कोल्डस्टोर के ऊपर लगी टीन शेड उड़ गई। उसके बाद कोल्ड स्टोर की एक के बाद एक तीन दीवारें गिर गईं। इससे सारी कोल्ड स्टोर की बिल्डिंग धराशायी हो गई। शेड नीचे आलू की बोरियों पर आकर गिर गया।

कोल्ड स्टोर के मालिक कुलवंत सिंह पलाहा ने बताया कि हादसा देर 12:00 और 1:00 बजे के बीच हुआ। उन्हें भी जब कोल्ड स्टोर में धमाके की आवाज सुनी को वह मौके पर पहुंचे। आगे जाकर देखा तो सारी बिल्डिंग ढह चुकी थी। उन्होंने कहा कि पहले हवा के बीच छत उड़ी, उसके बाद एक-एक कर प्रैशर बनने से तीन दीवारें गिर गईं। उन्होंने आशंका जताई कि शायद हवाओं के साथ जब छत उड़ी को नीचे एक दूसरे पर रखी आलुओं की बोरियों की धांक भी हिल गई। इससे सारा दबाब दीवारों पर आ गया और उससे दीवारें गिर गईं। कुलवंत ने बताया को उनका कई लाख रुपए का नुकसान हुआ है। अंदर जो आलू स्टोर कर रखे थे वह भी बिल्डिंग गिरने से खराब हो गए हैं।

कोल्ड स्टोरेज में 36000 आलू की बोरियां

कोल्ड स्टोरेज के मालिक कुलवंत सिंह ने बताया कि उनका जो कोल्ड स्टोर बारिश और तेज हवा के बीच ध्वस्त हो गया है उसमें 36000 आलू की बोरिया स्टोर करके रखी हुई थीं। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग गिरने से उनका लाखों रुपया का आलू बर्बाद हो गया है। इसके अलावा जो उनकी बिल्डिंग नष्ट हो गई है वह लाखों रुपयों का नुकसान अलग है। उन्होंने प्रशासन से भी मांग की है कि इस कुदरती आपदा के लिए उनकी मदद की जाए।