लगभग चार वर्ष पूर्व छत्तीसगढ़ के #नक्सलाइट क्षेत्र में शहीद हुए थे देश भक्त रूद्रप्रताप सिंह जी।
#जब मैं #सोसंरी #जांजगीर #अकलतरा शहीद रुद्रप्रताप सिंह जी के उनके निवास पंहुचा तो, उनके माता पिता अपने आप को भावुक होने से रोक नहीं पाए,और उन्होंने कहा कि मेरे बच्चे की स्मृति में कुछ ऐसा स्मारक या कोई सतम्भ बनवा दें, जिस से मेरा बेटा और उसका नाम अमर हो जाये,चाहे इसके लिए मेरी स्वयं की ही जमीन ले लें, इस भावुक भरे पल को मैंने किस तरह से महसूस क्या है, मैं बता नहीं सकता, #मैने #और #राष्ट्रीय_करणी_सेना_छत्तीसगढ़ ने उन्हें बचन दिया है की, बहुत जल्द ही शहीद रूद्र प्रताप सिंह जी के नाम की बड़ी आधार सिला रखी जाएगी।
शहीद रूद्र प्रताप अमर रहे।
जब तक सूरज चांद रहेगा शहीद रूद्र प्रताप सिंह का नाम रहेगा।
#ईगो_नहीं_जागो
#राष्ट्रीय_करणी_सेना_छत्तीसगढ़_गाँव_गाँव_घर_घर_दस्तक 🚩🙏जय हिन्द,जय छत्तीसगढ़,जय सवर्ण एकता🚩#virendrasinghtomar
#प्रदेश_अध्यक्ष_राष्ट्रीय_करणी_सेना_छत्तीसगढ़