ट्रैवल एजेंटों का कहना है कि मई में स्कूलों का अवकाश था, इसलिए लोग परिवार सहित घूमने जा रहे थे।
इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जाने वाले यात्रियों की संख्या जून में घटी है। हर दिन औसतन 6581 यात्रियों ने सफर किया है, जबकि मई में यह संख्या 7200 थी। जुलाई में संख्या फिर बढ़ने की उम्मीद है।
एयरपोर्ट प्रबंधन ने हाल ही में जून की यात्री संख्या की रिपोर्ट बनाकर एयरपोर्ट अथारटी आफ इंडिया को भेजी है। ट्रैवल एजेंटों का कहना है कि मई में स्कूलों का अवकाश था। इसलिए लोग परिवार सहित घूमने जा रहे थे। जून में स्कूल खुलने से यात्री संख्या में कमी आई है। हालांकि बारिश के बाद यह संख्या बढ़ जाएगी। मई में इंदौर एयरपोर्ट से 2,28,768 यात्रियों ने सफर किया था। जून में यह संख्या 1,97,450 हो गई। पिछले साल दिसंबर में यात्रियों की संख्या दो लाख के पार पहुंची थी। कोरोना के पहले इंदौर एयरपोर्ट से एक साल में रिकार्ड 30 लाख यात्री सफर कर चुके हैं।
इस माह से दस उड़ानें बढ़ने की उम्मीद – प्रधानमंत्री के नए विमान एयर इंडिया वन के लिए रनवे के टर्न पेड को चौड़ा किया जा रहा है। इस कारण मार्च अंत से इंदौर एयरपोर्ट रात 11 से सुबह 6 बजे तक बंद है। इस वजह से रात में उड़ानों का संचालन नहीं हुआ है। हालांकि जल्द काम पूरा हो जाएगा। इससे उम्मीद की जा रही है कि जुलाई से रात की उड़ानें शुरू हो जाएंगी। रात में पहले करीब 10 उड़ानें थीं, जो बंद हो गई हैं। ये उड़ानें वापस शुरू होने से यात्रियों की संख्या बढ़ेगी।