ओवैसी इससे पहले भी पीएम मोदी पर निशान साधते रहे हैं. पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा की कथित विवादित टिप्पणी को लेकर ओवैसी ने सवाल उठाया था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले पर आखिर चुप क्यों हैं.
नई दिल्ली:
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी जो कि मोदी सरकार पर तीखा निशाना साधते रहे हैं, हालही वे महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर पीएम मोदी की सरकार को एक बार फिर घेरते हुए नजर आए. उन्होंने पीएम मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि देश में जो महंगाई, बेरोजगारी है, उसके लिए पीएम मोदी नहीं, बल्कि मुगल जिम्मेदार हैं. AIMIM के टि्वटर हैंडल से ओवैसी का एक वीडियो शेयर किया गया है.
इस वीडियो में ओवैसी को केंद्र सरकार पर तंज सकते हुए हुए सुना जा सकता है, ‘भारत में युवा बेरोजगार हैं, महंगाई आसमान को छू चुकी है, डीजल 100 रुपए पार हो गया तो इसके लिए पीएम मोदी नहीं, बल्कि मुगल बादशाह औरंगजेब जिम्मेदार है. बच्चों के लिए पास नौकरी नहीं है, इसके लिए बादशाह अकबर जिम्मेदार हैं. पेट्रोल 115 रुपए लीटर हो चुका है, इसके लिए ताजमहल बनाने वाला जिम्मेदार है. अगर ताजमहल नहीं बनाता तो आज पेट्रोल 40 रुपए में मिलता. इन्होंने ताजमहल और लाल किला बनाकर गलती की. ये नहीं बनाना था, वो पैसे बचाकर रखना चाहिए था कि साल 2014 में मोदी जी आएंगे और उनको ये पैसे दे दिए जाते.’
साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘हर चीज को लेकर मुस्लिम और मुगल जिम्मेदार हैं. क्या भारत के इतिहास में मुगलों की ही हुकूमत थी? उससे पहले कोई शासन नहीं था. क्या सम्राट अशोका का, चंद्रगुप्त मौर्य की सरकार नहीं थी? कई सरकारे थीं. लेकिन भाजपा की आंखों में सिर्फ मुगल दिखता है. एक आंख में मुगल और दूसरी में पाकिस्तान.’