Home छत्तीसगढ़ दो सूत्री मांगों को लेकर 25 से 29 जुलाई तक आंदोलन की...

दो सूत्री मांगों को लेकर 25 से 29 जुलाई तक आंदोलन की तैयारी में छत्‍तीसगढ़ के कर्मचारी




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

केंद्र के समान 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) और सातवें वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा देने की मांग को लेकर राज्य के कर्मचारी आंदोलन करेंगे।

रायपुर (राज्य ब्यूरो)। केंद्र के समान 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) और सातवें वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा देने की मांग को लेकर 25 से 29 जुलाई तक राज्य के कर्मचारी आंदोलन करेंगे। इसे कलम बंद काम बंद आंदोलन का नाम दिया गया है। इस दौरान राज्यभर के सरकारी कर्मचारी अवकाश लेकर आंदोलन में शामिल होंगे।

यह फैसला हुई कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की बैठक में लिया गया है। फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा, प्रवक्ता विजय झा, बीपी शर्मा और सचिव राजेश चटर्जी ने बताया कि इन मांगों को लेकर 25 से 28 जुलाई तक जिला व ब्लाक में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। 29 जुलाई को जिला स्तर पर धरना-प्रदर्शन व महारैली निकालकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस आंदोलन की तैयारी के लिए संगठन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।