Home देश Madhya Pradesh Bus Accident: इंदौर-पुणे बस नदी में गिरी, 13 लोगों की...

Madhya Pradesh Bus Accident: इंदौर-पुणे बस नदी में गिरी, 13 लोगों की मौत, महाराष्ट्र के सीएम ने की 10-10 लाख मुआवजे की घोषणा




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

इंदौर-पुणे बस दुर्घटना पर सीएम शिवराज ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से की चर्चा।

Madhya Pradesh Bus Accident: धार। धार जिले के खलघाट में सवारियों से भरी बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नर्मदा नदी में जा गिरी। बस पूरी तरह से पानी में डूब गई, घटना के बाद घाट पर मौजूद लोग और नदी में चल रहे नाविक तुरंत बस के पास पहुंचे और यात्रियों को बाहर निकालने की कोशिश करने लगे। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि महाराष्ट्र रोडवेज की बस इंदौर से पुणे जा रही थी, जो खलघाट के संजय सेतू से नर्मदा नदी में जा गिरी। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और 15 यात्रियों को बचा लिया गया है। दुर्घटना में बचे लोगों के अनुसार बस में 50 से 55 यात्री सवार थे। बस को क्रेन के माध्यम से बाहर निकाल लिया गया है। बारिश की वजह से नर्मदा नदी में जलस्तर बहुत तेजी है, इसमें कुछ लोगों के बहने की बात सामने आ रही है, जिन्हें ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।

इंदौर कमिश्नर और अन्य अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। यह भी बताया जा रहा है कि बस ने खलघाट में 10 मिनट का ब्रेक लिया था, इसके बाद जब यह आगे बढ़ी तो गलत दिशा से आ रहे वाहन को बचाने में रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। बारिश की वजह से रेस्क्यू अभियान प्रभावित हो रहा है। इंदौर के सरवटे बस स्टैंड से 12 यात्री इसमें सवार हुए थे, इसके साथ इसमें कुल 7 परिवार और 13 बच्चे होने की जानकारी सामने आ रही है।