Home जानिए ये है राजस्थान की सबसे खूबसूरत लड़की, बनना चाहती थी आर्मी अफसर,...

ये है राजस्थान की सबसे खूबसूरत लड़की, बनना चाहती थी आर्मी अफसर, लेकिन बन गई ब्यूटी क्वीन




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

जयपुर. फेमिना मिस इंडिया-2022 फर्स्ट रनर अप रही राजस्थान की रूबल शेखावत इन दिनों सुर्खियों में हैं। ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेना उनके लिए आसान नहीं था। उनके पैरेन्ट्स चाहते थे कि वो आर्मी अफसर बनें लेकिन उन्होंने उनके लिए मॉडलिंग का फील्ड चुना। हालांकि शुरू से वो भी आर्मी अफसर बनने का सपना देखती थीं लेकिन धीरे-धीरे उनका लगाव मॉडलिंग की तरफ बढ़ने लगा।  हाल ही में मुंबई में आयोजित किए गए ‘फेमिना मिस इंडिया-2022’ में वह फर्स्ट रनर अप रही हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में कैसे आर्मी में जाने का सपना छोड़कर वो मॉडलिंग में आ गईं।

रूबल शेखावत के पिता आर्मी अफसर थे। ऐसे में उनके घर में शुरू से ही आर्मी वाला माहौल था। पैरेंट्स चाहते थे कि बेटी रूबल भी आर्मी ज्वाइन करें। उनके मॉडलिंग करियर को लेकर उनकी फैमली भी उनके खिलाफ थी। स्कूल के प्रोग्राम से बदला माइंड
रूबल जब आर्मी स्कूल में पढ़ाई करती थी। तब उन्होंने मिस एपीएस का टाइटल जीता था। इसके बाद वो मॉडलिंग को लेकर सोचने लगी थी। लेकिन आर्मी में जाने की तैयारी के बीच में जब उन्हें मिस राजस्थान प्रतियोगिता के बारे में पता चला तो उन्होंने इसमें हिस्सा लिया हालांकि तब वो सफल नहीं हुई। लेकिन उसके बाद उन्होंने मॉडलिंग के फील्ड में करियर बनाने के बारे में सोचा। 

पापा-मम्मी से छुपकर शूट में जाती थी
उनकी फैमली शुरू से उन्हें आर्मी में भेजना चाहती थी। वो आर्मी में जाने के लिए सीडीएस की तैयारी भी कर रही थीं। लेकिन वो मॉडलिंग के लिए अपने मम्मी पापा से छुपकर शूट करने जाती थीं। हालांकि इस दौरान उनकी बहनें उन्हें सपोर्ट करती थीं। 

फैमली को समझाना थोड़ा मुश्किल था
रूबल ने बताया कि उनकी फैमली को समझाना शुरू-शुरू में थोड़ा मुश्किल था। लेकिन धीरे-धीरे मेरी पैमली मान गई और फिर मुझे सपोर्ट करने लगी। उनके अनुसार, उनकी मां ने जब पहली बार उनका पोस्टर देखा था तो उसकी फोटो क्लिक कर उन्होंने स्टेट्स लगाया था। तीन बहनों में सबसे छोटी
रूबल तीन बहनों में सबसे छोटी हैं। उन्होंने बताया कि वो जिस सोसायटी से आती हैं वहां लिंग भेद आज भी है। हमारे कोई भाई नहीं है ऐसे में लोग हम पर तरस दिखाने की भी कोशिश करते हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि उनकी फैमली ने उन्हें हमेशा सपोर्ट किया। 

रूबल शेखावत सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर वो सोशल मीडिया में अपनी फोटो शेयर करती हैं। इंस्ट्राग्राम में उनके 124K फॉलोअर हैं। 

रूबल शेखावत के जयपुर पहुंचने पर उनकी मां ने उनका स्वागत किया। बेटी ने ‘फेमिना मिस इंडिया-2022’ में फर्स्ट रनर अप का खिताब जीता जिसके बाद ने उन्हें चूम लिया।