Home जानिए अडानी की डील से पहले ही NDTV के शेयर चढ़ने लगे थे,...

अडानी की डील से पहले ही NDTV के शेयर चढ़ने लगे थे, देखिए चार्ट




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

अडानी ग्रुप ने एनडीटीवी में 29 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीद ली है। वह और 26 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीदने के लिए ओपन ऑफर भी लाएगी। इस खबर ने एनडीटीवी के शेयरों को पंख लगा दिए। हालांकि, डील का ऐलान होने से पहले ही मीडिया कंपनी के शेयरों तेजी थी। आंकड़े इसकी बानगी देते हैं।

ई दिल्‍ली: दिग्‍गज उद्योगपति गौतम अडाणी (Gautam Adani) ने मीडिया कंपनी न्यू दिल्ली टेलीविजन (NDTV) में हलचल मचा दी है। इसमें मलिकाना हिस्सेदारी खरीदने के साथ अडानी ग्रुप मीडिया सेक्‍टर में कदम रख देगा। अडानी ग्रुप ने NDTV में 29 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीदी है। अडानी ग्रुप ओपन ऑफर (Open Offer) भी लाएगा। इसके तहत 26 फीसदी हिस्‍सेदारी और खरीदी जाएगी। NDTV ने दावा क‍िया कि उसके संस्‍थापकों से इस बारे में कोई बातचीत नहीं हुई। न उनसे सहमति ली गई। इसके संस्‍थापकों में प्रणय रॉय और उनकी पत्‍नी राधिका रॉय शामिल हैं। दोनों की NDTV में 32.26 फीसदी हिस्‍सेदारी है। इस बारे में कंपनी ने अपने कर्मचारियों को एक मैसेज भेजा है। इसमें कहा गया है कि यह घटनाक्रम एनडीटीवी के साथ राधिका और प्रणय के लिए पूरी तरह से अप्रत्याशित है। उन्‍होंने आगे कानूनी रास्‍ता अख्तियार करने की भी बात कही है। हालांकि, दिलचस्‍प यह है कि बिकने-बिकाने की इस कवायद से पहले ही एनडीटीवी के शेयरों में काफी तेज मूवमेंट देखा जाने लगा था। एनडीटीवी काफी समय तक मुश्किल दौर से गुजरती रही है। लेकिन, इस डील के सामने आने से पहले उसके शेयरों ने चढ़ना शुरू कर दिया था। सवाल उठता है कि क्‍या बाजार को इस बात की भनक लग गई थी। आइए, यहां पिछले कुछ दिनों का चार्ट देखते हैं। फिर जानते हैं कि आज शेयर का प्रदर्शन कैसा है।

5 अगस्‍त से सिर्फ तीन सत्रों में गिरावट

तारीखशेयर का भावखुला भावऊंचा स्‍तरनिचला स्‍तरबदलाव
23 अगस्‍त376.55351.50376.55340.804.99%
22 अगस्‍त358.65367.00371.00348.05-2.10%
19 अगस्‍त366.35334.40366.35325.9510.00%
18 अगस्‍त333.05339.80354.85321.500.51%
17 अगस्‍त331.35303.90331.35302.709.99%
16 अगस्‍त301.25314.00314.05297.20-3.17%
12 अगस्‍त311.10301.00325.00300.953.58%
11 अगस्‍त300.35297.45303.90288.451.99%
10 अगस्‍त294.50294.65301.95285.350.91%
08 अगस्‍त291.85297.90298.90278.00-2.33%
5 अगस्‍त298.80293.05305.75288.00

आज क्‍या है हाल?
इस डील के एलान के बाद एनडीटीवी के शेयरों को पंख लग गए। बुधवार को शेयर 380 रुपये पर मजबूत खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान यह 384.50 रुपये के ऊंचे स्‍तर तक गया। इसका निचला स्‍तर 374.70 रुपये रहा।

कंपनी ने जारी किया था बयान
4 जनवरी 2008 को कंपनी के शेयरों ने अपना रिकॉर्ड ऊंचा स्‍तर 512 रुपये छुआ था। इसके बाद कंपनी के शेयरों पर दबाव रहा है। यह कई समस्‍याओं से जूझती रही है। हाल में कंपनी के शेयरों में जोरदार तेजी पर एनडीटीवी ने 27 जुलाई 2022 को बयान जारी किया था। इसमें उसने साफ किया था कि वह शेयरों की कीमतों में तेजी से बिल्‍कुल अनजान है। न ही वह किसी तरह की जानकारी छुपा रही है। उसे खुद नहीं पता कि शेयरों में यह तेज मूवमेंट क्‍यों है।