Home जानिए Saawan Kumar Tak Death: मीना कुमारी की आखिरी फिल्म का सावन कुमार...

Saawan Kumar Tak Death: मीना कुमारी की आखिरी फिल्म का सावन कुमार टाक ने किया था निर्देशन




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

नई दिल्ली, जेएनएन।Saawan Kumar Tak Death: 86 साल के निर्देशक निर्माता सावन कुमार टाक का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। सावन कुमार टाक की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने अपनी आखिरी सांसे लीं। सावन कुमार टाक ने अपने पूरे करियर में बड़े-बड़े स्टार्स से लेकर न्यू कमर्स तक के साथ काम किया। उन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘नौनिहाल’ से की थी, जिसमें एक्टर संजीव कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी। लेकिन इसी के साथ उन्होंने मीना कुमारी की आखिरी फिल्म का भी निर्देशन किया।

नई दिल्ली, जेएनएन।Saawan Kumar Tak Death: 86 साल के निर्देशक निर्माता सावन कुमार टाक का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। सावन कुमार टाक की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने अपनी आखिरी सांसे लीं। सावन कुमार टाक ने अपने पूरे करियर में बड़े-बड़े स्टार्स से लेकर न्यू कमर्स तक के साथ काम किया। उन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘नौनिहाल’ से की थी, जिसमें एक्टर संजीव कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी। लेकिन इसी के साथ उन्होंने मीना कुमारी की आखिरी फिल्म का भी निर्देशन किया।

सावन 2 पर कर रहे थे काम

सावन कुमार टाक ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1967 में रिलीज हुई फिल्म संजीव कुमार की फिल्म ‘नौनिहाल’ से की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए उन्होंने अपनी बहन से 25 हजार रुपए लिए थे और इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था। फिल्म तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन सावन कुमार टाक का नाम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में छा गया इस फिल्म के बाद उन्होंने गोमती के किनारे, हवस, अब क्या होगा, साजन बिना सुहागन, लैला, प्यार की जीत, सनम बेवफा और सावन जैसी फिल्में बनाई। हालांकि 2006 के बाद सावन टाक की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा गया कि वह ‘सावन’ 2 पर काम कर रहे थे।