Raipur News: रानीगंज कोयला खदान आपदा पर फिल्म बनाई जा रही है. जिसमें कोयला खदान में 65 मजदूर फंस गए थे. फिल्म में बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा नजर आएंगे.
Akshay Kumar And Parineeti Chopra Film Shooting in Chhattisgarh: इन दिनों बॉलीवुड (Bollywood) में लगातार बायोपिक फिल्में बन रही हैं. इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है कि जसवंत सिंह गिल (Jaswant Singh Gill) की कहानी पर रुस्तम फेम डायरेक्टर टीनू सुरेश देसाई (Tinu Suresh Desai) फिल्म बना रहे हैं. इस फिल्म (Film) में बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) नजर आएंगे. खास बात ये भी है कि फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ (Raigarh) और कोरबा (Korba) जिले में की जाएगी. जल्द अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा भी छत्तीसगढ़ आएंगे.
कोयला खदान आपदा पर बनेगी फिल्म
दरअसल, 1989 के रानीगंज कोयला खदान आपदा पर फिल्म बनाई जा रही है. जिसमें कोयला खदान में 65 मजदूर फंस गए थे. लेकिन, हादसे के वक्त माइनिंग एरिया के एडिशनल चीफ माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल मजदूरों की जान बचाई थी. उन्होंने मजदूरों को बचाने के लिए स्टील का कैप्सूल बनाया और उसके जरिए खदान में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला गया. इन परिस्थितियों में कैसे मजदूरों की जान बचाई गई थी इसे दिखाने के लिए फिल्म बनाई जा रही है.
रायगढ़ और कोरबा में होगी फिल्म की शूटिंग
देश में सर्वाधिक कोयला उत्पादक राज्यों में से एक छत्तीसगढ़ है. कोयला माइनिंग से जुड़ी फिल्म होने के कारण छत्तीसगढ़ में इसकी शूटिंग की जाएगी. छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार और छत्तीसगढ़ फिल्म पॉलिसी में अहम भूमिका निभाने वाले गौरव द्विवेदी ने बताया कि फिल्म के निर्देशक टीनू सुरेश देसाई, डीओपी असीम मिश्रा के साथ 12 सदस्यीय टीम रायगढ़ और कोरबा का दौरा किया है. लोकेशन लगभग फाइनल हो चुकी है. अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म की शूटिंग सितंबर में होगी. वहीं, फिल्म के डायरेक्टर टीनू सुरेश देसाई ने बताया कि पिछले 3 दिनों से लगातार लोकेशन देख रहे हैं. यहां बहुत अच्छी लोकेशन है. स्थानीय प्रशासन से हमने बात की है. फिल्म शूटिंग की तैयारी को लेकर स्थानीय प्रशासन को हमने जानकारी दी है.
सीएम भूपेश बघेल ने सलमान खान से की थी बात
छत्तीसगढ़ में बॉलीवुड की दिलचस्पी बढ़ने के पीछे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा हाथ है. बॉलीवुड के बड़े फिल्म प्रोड्यूसर को छत्तीसगढ़ में फिल्म बनाने किया सीएम भूपेश बघेल ने न्योता दिया है. इसके लिए मुख्यमंत्री की तरफ से सलाहकार गौरवा द्विवेदी लगातार न्योता दे रहे हैं. इससे पहले गौरवा द्विवेदी ने बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान से मुलाकात की थी. उन्होंने भी छत्तीसगढ़ आने का न्योता स्वीकार किया है.
बॉलीवुड के प्रोड्यूसर को भेज रहे है न्योता
गौरतलब है कि, बीते एक साल के भीतर छत्तीसगढ़ में कई बॉलीवुड की फिल्में और वेब सीरीज की शूटिंग हो रही है. इससे स्थानीय कलाकारों को भी मौका मिल रहा है. फिल्म शूटिंग के दौरान बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिल रहा है. बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने कुछ समय पहले मुंबई में निर्माता जैकी भगनानी से मुलाकात की थी और उन्हें राज्य की नई फिल्म पॉलिसी के बार में जानकारी दी थी.