NEET UG Topper: तनिष्का (Tanishka) बताती हैं कि NEET की तैयारी के दौरान कंसेप्ट्स को गहराई से समझने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रश्न पूछती थी, हिचकिचाती नहीं थी. कभी टेस्ट में मार्क्स कम आते थे तो पेरेन्ट्स मोटिवेट करते थे.
NEET UG Topper: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बुधवार देर रात देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG 2022 का रिजल्ट (NEET UG Result 2022) जारी कर दिया है. दिनभर के इंतजार के बाद रिजल्ट देर रात जारी किया गया. इस परीक्षा में तनिष्का (Tanishka) ने आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की है. तनिष्का मूलरूप से हरियाणा की रहने वाली है और दो साल कोटा में रहकर NEET UG की तैयारी की हैं. तनिष्का ने 720 में से 715 अंक प्राप्त किए हैं.
NEET UG टॉपर तनिष्का की मां सरिता कुमारी गर्वनमेन्ट स्कूल में लेक्चरर हैं. वहीं उनके पिता कृष्ण कुमार भी गर्वनमेन्ट टीचर हैं. तनिष्का ने NEET UG में प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 1 (715 marks) हासिल किया है. तनिष्का पिछले दो साल से एलन की क्लासरूम स्टूडेंट रही हैं. तनिष्का बताती हैं कि मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं क्योंकि यह ऐसा फील्ड है, जिसमें आप दूसरों की मदद कर खुद को सेटिस्फाई कर सकते हो.
तनिष्का (Tanishka) बताती हैं कि NEET की तैयारी के दौरान कंसेप्ट्स को गहराई से समझने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रश्न पूछती थी, हिचकिचाती नहीं थी. कभी टेस्ट में मार्क्स कम आते थे तो पेरेन्ट्स मोटिवेट करते थे. उन्होंने कभी मार्क्स के लिए दबाव नहीं डाला और पॉजिटिविटी के साथ तैयारी करते रहने के लिए मोटिवेट किया. वह रोजाना 6-7 घंटे सेल्फ स्टडी करती थी. नीट स्टूडेंट्स अंतिम समय में नहीं, बल्कि पहले दिन से ही लक्ष्य की तैयारी करें. क्लासरूम में जैसे-जैसे कोर्स आगे बढ़ता है तो आपको पिछला पढ़ा हुआ भी बार-बार रिवीजन करना होता है. टॉपिकवाइज छोटे-छोटे नोट्स भी बना सकते हैं.
तनिष्का (Tanishka) ने इसी वर्ष 12वीं कक्षा 98.6 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की है. जबकि 10वीं कक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. इसके अलावा जेईई मेन्स में 99.50 परसेंटाइल स्कोर कर चुकी है. दिल्ली एम्स से MBBS करने की इच्छुक तनिष्का कार्डियो, न्यूरो या ओन्कोलॉजी में स्पेशलाइजेशन करना चाहती है. परिवार मूलतः हरियाणा के नारनौल निवासी है.