Career Tips, Short Term Courses, Career Options After 12th: 12वीं के बाद ग्रेजुएशन की 3 साल की पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं तो आप शॉर्ट टर्म कोर्स करके जल्द से जल्द अपना करियर बना सकते हैं. आप चाहें तो नौकरी के दौरान बेहतर प्रमोशन हासिल करने या अपनी स्किल्स बढ़ाने के लिए भी ये कोर्स कर सकते हैं. ज्यादातर शॉर्ट टर्म कोर्सेज की अवधि 3 महीने से लेकर 1 साल तक की होती है. अपनी पसंद और इंडस्ट्री की जरूरत से जुड़ा हुआ कोर्स करके आप हर महीने लाखों रुपये तक कमा सकते हैं (Good Salary Jobs).
हाइलाइट्स
शॉर्ट टर्म कोर्स की अवधि 3 महीने से लेकर 1 साल तक की होती है
करियर ग्रोथ के लिए शॉर्ट टर्म कोर्स काफी फायदेमंद साबित होते हैं
शॉर्ट टर्म कोर्स से आर्थिक तौर पर जल्दी मजबूत बना जा सकता है
नई दिल्ली (Career Tips, Short Term Courses). हर व्यक्ति करियर में बेहतर ग्रोथ हासिल करने के लिए अपनी तरफ से काफी मेहनत करता है. लेकिन करियर में तेजी से ग्रोथ करने के लिए समय-समय पर कुछ स्किल्स सीखते रहना भी जरूरी है. ऐसे में शॉर्ट टर्म कोर्स काम आते हैं. ये नौकरी में प्रमोशन के साथ ही नई नौकरी दिलाने में भी काफी मदद करते हैं (Good Salary Jobs).
ज्यादातर शॉर्ट टर्म कोर्स को पूरा करने में तीन महीने से एक साल तक का समय लग जाता है. कई लोग शॉर्ट टर्म कोर्स करके ही करियर बनाना चाहते हैं क्योंकि इसमें पैसे और समय, दोनों की बचत होती है. शॉर्ट टर्म कोर्स करने के लिए उस फील्ड में योग्यता की भी जरूरत नहीं होती. 10वीं, 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद इन कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं (Career Options After 12th).
शॉर्ट टर्म कोर्सेज जो करियर को बनाएंगे शानदार
1. पत्रकारिता
2. वेब डिजाइनिंग
3. सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर
4. नर्सिंग
5. डिजिटल मार्केटिंग
6. ग्राफिक डिजाइनिंग
7. वीडियो एडिटिंग
8. कंटेंट राइटिंग कोर्स
9. बिजनेस एनालिटिक्स सर्टिफिकेशन प्रोग्राम
10. डाटा साइंस
11. नेल टेक्नीशियन
12. डिप्लोमा इन फोटोग्राफी
13. हेयर एक्सटेंशन कोर्स
14. एनिमेशन
शॉर्ट टर्म कोर्स के बाद कितनी सैलरी मिलेगी?
शॉर्ट टर्म कोर्स के जरिए नई स्किल सीखकर महीने में 30 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं (Good Salary Jobs). इन्हें करना काफी किफायती होता है. मार्केट की डिमांड के अनुसार कोर्स का चुनाव करें. मौजूदा समय में लोगों की ऑनलाइन उपस्थिति काफी बढ़ गई है. ऐसे में किसी ऐसे कोर्स में एडमिशन लें, जिसकी मांग सबसे ज्यादा हो. शॉर्ट टर्म कोर्स करियर संवारने में मदद करते हैं.
शॉर्ट टर्म कोर्स के फायदे
शॉर्ट टर्म कोर्स करियर को लॉन्ग टर्म में लंबी उड़ान देते हैं. इन्हें ऑनलाइन माध्यम से भी कर सकते हैं. कई शिक्षण संस्थानों में शॉर्ट टर्म कोर्स के ऑप्शन उपलब्ध हैं. ये कोर्स प्रैक्टिकल क्षेत्र की ज्यादा नॉलेज देते हैं. भारत सरकार ने 2020 में ‘नई शिक्षा नीति’ (New Education Policy) में कई बड़े बदलाव किए थे. उनमें से एक था स्किल बेस्ड एजुकेशन. शॉर्ट टर्म कोर्स उसी हिसाब से डिजाइन किए जाते हैं.