T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम का सामना नीदरलैंड्स के साथ है. इस मुकाबले में बारिश होने की प्रबल संभावना है. ऐसी में स्थिति में मैच रद्द होने के बाद भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी? तो इसका जवाब इस प्रकार है.
हाइलाइट्स
बारिश से रद्द हुआ मैच तो सेमीफाइनल में पहुंचेगी भारतीय टीम?
भारत-नीदरलैंड्स मुकाबले में बारिश होने की प्रबल संभावना
पाकिस्तान को मात दे चुकी है भारतीय टीम
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के अपने दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम नीदरलैंड्स के साथ भिड़ने के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला दोपहर 12.30 बजे से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. लेकिन भारतीय फैंस को इस मुकाबले में मायूसी हाथ लग सकती है. weather.com के अनुसार गुरुवार को सिडनी में बादलों का आना जाना लगा रहेगा. इस बीच बारिश होने की भी प्रबल संभावना है. बताया जा रहा है दिन में 70 फीसदी तक बारिश होने की प्रबल संभावना है, जबकि रात में 30 फीसदी तक.
भारतीय फैंस को डर सता रहा है कि अगर भारत बनाम नीदरलैंड्स का मुकाबला रद्द होता है तो ब्लू आर्मी को नीदरलैंड्स के साथ अंक बाटने पड़ेंगे. ऐसी स्थिति में भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह में परेशानी आएगी या नहीं? तो इसका जवाब हम लेकर आए हैं. भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला ही मुकाबला जीत चुका है. जबकि नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच रद्द होने पर उसे एक अंक प्राप्त होंगे.
भारत बनाम नीदरलैंड्स मुकाबले के बाद भारतीय टीम को तीन मुकाबले खेलने हैं. लेकिन इस तीनो मुकाबले में भारतीय टीम को जीत हासिल करनी होगी. जिसके साथ भारत के नौ अंक हो जाएंगे, और भारतीय टीम आसानी के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम के बचे शेष मुकाबले:
27 अक्टूबर, भारत बनाम नीदरलैंड, सिडनी
30 अक्टूबर, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, पर्थ
दो नवंबर, भारत बनाम बांग्लादेश, एडिलेड
छह नवंबर, भारत बनाम जिम्बाब्वे, मेलबर्न
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें NewsBharat24x7 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट NewsBharat24x7 हिंदी |