गरियाबंद जनवरी 2023
जिले के मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम झरगांव निवासी अस्थिबाधित दिव्यांग कुमारी भुवेन्द्री ध्रुवा अब मोट्राईज्ड ट्राईसाइकिल से समय पर अपने महाविद्यालय पहुंच रही है। नवीन महाविद्यालय गोहरापदर में एम.ए. प्रीवीयस की छात्रा कुमारी भुवेन्द्र को दिव्यांगता की वजह से समय पर महाविद्यालय पहुंचने में परेशानियों का समाना करना पड़ता था। उन्होंने अपने इस परेशानी से निजात पाने के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सहायक उपकरण प्रदाय योजनांतर्गत मोट्राईज्ड ट्राईसाइकिल के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। विभाग द्वारा भुवेन्द्री के आवेदन पर नियामानुसार कार्यवाही करते हुए उन्हें तत्काल मोट्राईज्ड ट्राईसाइकिल प्रदान किया गया। कु. भुवेन्द्री ध्रुवा मोट्राईज्ड ट्राईसायकिल मिलने से बहुत खुश हुई। उन्होंने बताया कि अब उन्हें कॉलेज आने-जाने के लिए किसी की प्रतिक्षा करने आवश्यकता नहीं पड़ती है। वह अपने निश्चित समय पर अपना कॉलेज पहुँच जाती है। गांव से कॉलेज की 7 किलोमीटर की दूरी भी अब असान व सरल हो गई है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए शासन-प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया है।