IND NZ Raipur Report: भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ ) के बीच जारी वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 21 जनवरी (IND vs NZ 2nd ODI) को खेला जाएगा। वहीं इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच भिडंत शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium), रायपुर में होगी। वहीं इस मैच में भारत की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में होगी तो दूसरी तरफ न्यूजीलैंड को टॉम लैथम (Tom Latham) संभालेंगे। तो आइए जानते हैं कैसी है रायपुर की पिच (Raipur Report)।
रायपुर की रिपोर्ट
रायपुर स्टेडियम की से तेज गेंदबाजों को निराशा हाथ लग सकती है इसलिए बल्लेबाजों को यहां बड़ा स्कोर करने से रोकने के लिए उन्हें अपनी विविधताओं पर निर्भर रहना पड़ेगा। हालांकि गेंद पुरानी होते ही स्पिनरों को यहां से काफी मदद मिलने लगेगी। ऐसे में स्पिन के ओवर रायपुर में निर्णायक कारक साबित हो सकते हैं। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, इस जगह पर बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है इसलिए कोई भी टीम शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी लेना चाहेगा।
शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम ने अभी तक किसी भी प्रारूप में किसी भी अंतरराष्ट्रीय खेल की मेजबानी नहीं की है। हालांकि, इस जगह पर कई घरेलू टी-20 खेले गए हैं। इसके अलावा स्टेडियम ने कुल 6 आईपीएल खेलों की मेजबानी की है। इनमें से 4 खेलों में पीछा करने वाली टीमों ने जीत हासिल की, जबकि बचाव पक्ष ने 2 में जीत हासिल की।
मैच डिटेल्स
मैच: भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा वनडे
दिनांक और समय: 21 जनवरी, दोपहर 1:30 बजे
स्थान: नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर
लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
IND vs NZ Records
भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand Head to Head ODI) की क्रिकेट टीमें वनडे क्रिकेट में अभी तक 114 बार आमने-सामने हुई हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने 56 तो कीवी टीम ने 50 वनडे में भारत को हराया है। जबकि सात मुकाबलों के नतीजे नहीं निकले, वहीं एक मैच टाई रहा है। भारत ने घरेलू मैदान पर 26 जबकि न्यूजीलैंड ने भी अपने घर पर 26 वनडे जीते हैं। घर के बाहर टीम इंडिया ने 14 वनडे अपने नाम किए हैं। न्यूट्रल वेन्यू पर भारत को 15 वनडे में जीत मिली है वहीं न्यूजीलैंड के खाते में 16 जीत दर्ज है।
IND NZ Raipur Report:दोनों टीमों का फुल स्क्वाड
भारतीय टीम-रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड टीम- टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर।