Home छत्तीसगढ़ सभी एंड्रॉयड फोन को पछाड़ने 1 फरवरी को आ रहे हैं Samsung...

सभी एंड्रॉयड फोन को पछाड़ने 1 फरवरी को आ रहे हैं Samsung के 3 स्मार्टफोन! लीक हो गई कीमत


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

Samsung galaxy S23: सैमसंग के लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज़ को लेकर काफी दिनों से अफवाहें आ रहीं हैं. अब कंपनी के धाकड़ फोन की कीमत को लेकर नई जानकारी सामने आई है.

हाइलाइट्स

नई सीरीज़ में गैलेक्सी S23, गैलेक्सी S23+ और गैलेक्सी S23 अल्ट्रा शामिल होंगे.
फोन फैंटम ब्लैक, कॉटन फ्लावर, बोटेनिक ग्रीन और मिस्टी लिलैक कलर में पेश किया जा सकता है.
1 फरवरी को लॉन्च से पहले गैलेक्सी S23, गैलेक्सी S23+ और गैलेक्सी S23 अल्ट्रा की कीमत लीक हो गई है.

Samsung galaxy S23: सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज़ को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है. फोन तीन मॉडल के साथ 1 फरवरी को लॉन्च होने के लिए तैयार है. कंपनी ने गैलेक्सी Unpacked ईवेंट का ऐलान कर दिया है. फोन को लेकर कई महीने से लीक रिपोर्ट आ रही हैं, और अब इसकी कीमत को लेकर खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में गैलेक्सी S23, गैलेक्सी S23+ और गैलेक्सी S23 अल्ट्रा की कीमत के बारे में पता चला है.

Chubvn8888 नाम के अकाउंट से ट्विटर पर एक ट्वीट में बताया गया है कि गैलेक्सी S23 के बेस मॉडल की कीमत 79,999 रुपये होगी. इसके अलावा पिछली रिपोर्ट में कहा गया था कि फोन के 8जीबी+128जीबी वेरिएंट की कीमत EUR 959 (करीब 85,000 रुपये) हो सकती है.

इसी ट्वीट से मालूम हुआ कि गैलेक्सी S23+ के 8जीबी+256जीबी वेरिएंट को 89,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं हाई-एंड सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा की कीमत 1,14,999 रुपये में होने की उम्मीद है.

पहले की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि मॉडल को चार कलर वेरिएंट – फैंटम ब्लैक, कॉटन फ्लावर (क्रीम), बोटेनिक ग्रीन और मिस्टी लिलैक में पेश किया जा सकता है. पहले की एक दूसरी रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी S23 अल्ट्रा एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OneUI 5.1 OS, 6.8-इंच QHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आ सकता है.

सैमसंग OneUI 5.1 OS के संभावित फीचर्स
आने वाले कस्टम Android स्किन से कैमरा ऐप्स में दो बड़े बदलाव होने की उम्मीद है. यूजर्स स्क्रीन के साइड में दिए गए इफेक्ट बटन से सेल्फी कैमरे के Effects बदल सकेंगे.

इस अपडेट में अपने परिवार के साथ फोटो शेयर करना पहले से कहीं ज़्यादा आसान है. गैलरी रिकमेंड करती है कि आप अपने शेयर किए गए फैमिली एल्बम में अपने परिवार के सदस्यों के चेहरों को पहचान कर फोटो ऐड करें. आपको प्रति परिवार सदस्य के लिए (अधिकतम 6 लोग) 5GB स्टोरेज भी मिलता है.