Home नौकरी नौकरी पाने का जुनून, Google ने 39 बार किया रिजेक्ट, फिर भी...

नौकरी पाने का जुनून, Google ने 39 बार किया रिजेक्ट, फिर भी नहीं हुआ हताश, 40वीं बार में मिली सफलता


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

Google Jobs: एक शख्स को जब दिग्गज टेक कंपनी गूगल से 39 बार जॉब रिजेक्शन मिली, तो वे हताश नहीं हुए बल्कि इसको जुनून बनाकर लगातार अप्लाई करते रहे. और अंतत: उन्हें 40वींं बार में सफलता मिली.

Google Jobs: अधिकांश लोग पढ़ाई अच्छी नौकरी (Jobs) पाने के लिए करते हैं. लोगों की पढ़ाई करने का मेन मकसद अच्छी सैलरी वाली नौकरी (Naukri) पाना है. इसके लिए लोग जी तोड़ मेहनत भी करते हैं. लेकिन इसके बावजूद नौकरी से रिजेक्शन (Jobs Rejection) मिले, यह किसी भी इंसान को झकझोर कर रख देता है. इससे लोग हताश भी हो जाते हैं, लेकिन कई लोग इसे अपना जुनून बनाकर सफलता पाने के लिए आगे बढ़ते हैं. ऐसा ही एक शख्स टाइलर कोहेन के साथ हुआ. उन्हें Google ने 39 बार नौकरी देने से रिजेक्ट कर दिया था. हालांकि उन्होंने 40वींं बार फिर से अप्लाई किया और Google में नौकरी पाई.

जॉब रिजेक्शन (Jobs Rejection) को अपनी सफलता की सीढ़ी बनने वाले टाइलर कोहेन बताते हैं कि जिद और पागलपन में एक बारीक लकीर होती है. मैं अभी भी ये पता लगाने की कोशिश कर रहा हूं कि मुझमें दोनों में से क्या है.  टाइलर कोहेन अभी भी इस बात का पता लगा रहे हैं कि वो कौन हैं, क्योंकि Google ने उन्हें 39 बार रिजेक्ट किया था. लेकिन फिर भी वह लगातार टेक इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी में नौकरी के लिए अप्लाई करते रहे. अंतत: उन्होंने गूगल में नौकरी (Job) पा लिए.

गूगल ने नौकरी देने के बाद कही ये बात
टाइलर कोहेन जॉब प्रोबाइडर वेबसाइट लिंक्डिन (LinkedIn) पर गूगल में जॉब अप्लाई करने के बारे में एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसमें उन्होंने नौकरी (Jobs) के लिए कब-कब अप्लाई किया है, उनकी तारीखों को देखा जा सकता है. अभी तक लिंक्डिन (LinkedIn) पर इस पोस्ट को 20 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक्स किया है. 500 से ज्यादा लोगों ने इस पर कमेंट भी किए हैं. हालांकि, सबसे बेहतरीन कमेंट खुद गूगल ने ही किया है. गूगल ने कहा, ‘ये कैसा सफर रहा है, टाइलर! सच में ये एक यादगार समय रहेगा.’ लोगों ने गूगल की भी तारीफ की है, जिसने कोहेन के लिंक्डिन पोस्ट पर कमेंट किया है.