Sensex, Nifty Price Today : शेयर बाजार आज रोलर कोस्टर पर सवार है, कभी गिरावट दिख रही तो कभी उछाल. सुबह बढ़त पर खुला बाजार थोड़ी देर में लाल निशान पर आ गया, लेकिन फिर बढ़त बनाकर 61 हजार के ऊपर चला गया.
हाइलाइट्स
सेंसेक्स आज सुबह 110 अंकों की बढ़त के साथ 61,113 पर खुला.
निफ्टी 22 अंकों की तेजी पकड़कर 17,966 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू हुई.
निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 पर भी 0.1 फीसदी का उछाल दिख रहा है.
मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने सोमवार सुबह कारोबार की शुरुआत तो बढ़त के साथ की लेकिन ग्लोबल मार्केट के दबाव की वजह से निवेशक जल्द बिकवाली की तरफ मुड़ गए और थोड़ी देर बाद ही गिरावट दिखने लगी. हालांकि, बाजार ने फिर बढ़त बना ली. आज कई शेयरों में ज्यादा गिरावट दिख रही तो कुछ शेयरों ने जबरदस्त परफॉर्मेंस किया है. ग्लोबल मार्केट के दबाव में भी आज कई शेयर टॉप गेनर बन चुके हैं.
सेंसेक्स आज सुबह 110 अंकों की बढ़त के साथ 61,113 पर खुला और कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 22 अंकों की तेजी पकड़कर 17,966 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू हुई. ऐसा लग रहा था कि सप्ताह के पहले दिन बाजार बड़ी बढ़त बना लेगा, लेकिन ग्लोबल मार्केट के दबाव में निवेशक जल्द ही बिकवाली और मुनाफावसूली पर उतर आए, जिससे बाजार में गिरावट दिखने लगी. लेकिन, निवेशकों का पॉजिटिव सेंटिमेंट बना रहा और फिर से तेजी पकड़ ली. सुबह 9.45 बजे सेंसेक्स 185 अंक चढ़कर 61,183 पर कारोबार करने लगा, जबकि निफ्टी 30 अंक चढ़कर 17,970 पर कारोबार करने लगा.
आज के टॉप 5 गेनर
निवेशकों ने आज सुबह से ही Eicher Motors, Asian Paints, Dr Reddy’s Labs, Power Grid Corp और Bajaj Finserv जैसी कंपनियों पर दांव लगाया और जमकर निवेश से इन कंपनियों के स्टॉक टॉप गेनर की सूची में आ गए. दूसरी ओर, Cipla, Adani Enterprises, Adani Ports, Wipro और Divis Labs जैसी कंपनियों में ताबड़तोड़ बिकवाली से ये स्टॉक टॉप लूजर बन गए.
किस सेक्टर ने बनाई बढ़त
आज के कारोबार को अगर सेक्टरवार देखा जाए तो निफ्टी ऑटो, निफ्टी मीडिया और पीएसयू बैंक में तेजी दिख रही और ये सेक्टर 0.2 फीसदी की उछाल पर ट्रेडिंग कर रहे. दूसरी ओर, निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट दिख रही है. इसके अलावा निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 पर भी 0.1 फीसदी का उछाल दिख रहा है. आज बाजार में वोलाटिलिटी इंडेक्स में 2 फीसदी की बढ़त दिख रही है.