Who is Ajay Banga? : विश्व बैंक (World Bank) के अगले अध्यक्ष भारतवंशी अजय बंगा होंगे. वह विश्व बैंक अध्यक्ष (World Bank Chairman) बनने वाले पहले भारतीय होंगे. वह इससे पहले मास्टकार्ड में प्रेसिडेंट और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पद के साथ-साथ बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के भी सदस्य थे.
Who is Ajay Banga? : मास्टरकार्ड के पूर्व सीईओ अजय बंगा विश्व बैंक के अगले प्रमुख होंगे. भारतवंशी अजय बंगा को इस पद के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने नॉमिनेट किया है. अजय बंगा विश्वबैंक के वर्तमान अध्यक्ष डेविड मलपास की जगह लेंगे. अजय बंगा पहले भारतवंशी हैं जिन्हें विश्वबैंक का मुखिया चुना गया है. बंगा फिलहाल इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक में वाइस चेयरमैन के रूप में कार्यरत हैं. इससे पहले वह मास्टकार्ड में प्रेसिडेंट और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पद के साथ-साथ बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के भी सदस्य थे.
मास्टरकार्ड के सीईओ पद से वह पिछले साल ही रिटायर हुए हैं. उनके पास 30 साल से अधिक समय का कारोबारी अनुभव है. अजय बंगा को विश्व बैंक अध्यक्ष चुने जाने इस उपलब्धि से भारत में उनके परिवार में भी खुशियों का माहौल है. आइए जानते हैं कि अजय बंगा ने कहां-कहां से की है पढ़ाई और उनके पास कौन कौन सी डिग्रियां हैं.
डीयू और आईआईएम से पढ़ाई
63 वर्षीय अजय बंगा का जन्म 10 नवंबर 1959 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था. हालांकि वह मूलत: पंजाब के जालंधर से हैं. उनकी स्कूलिंग सेंट एडवर्ड स्कूल शिमला और हैदराबाद में हैदराबाद पब्लिक स्कूल से हुई है. उनके पिता हरभजन सिंह भारतीय सेना में ऑफिसर थे. वह 1970 में हैदराबाद में ही तैनात थे. स्कूलिंग के बाद बंगा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इकोनॉमिक्स में बीए (ऑनर्स) की डिग्री ली. इसके बाद उन्होंने आईआईएम अहमदाबाद से मैनेजमेंट में पीजीपी (एमबीए के समकक्ष) किया. बंगा साल 2007 में अमेरिकी नागरिक बन गए.
52,60,000 रुपये प्रति दिन थी कमाई
अजय बंगा जब मास्टरकार्ड सीईओ थे तो उनकी कमाई 52,60,000 रुपये प्रतिदिन थी. मास्टरकार्ड से पहले वह भारत में सिटीग्रुप और नेस्ले के साथ थे. वह डच निवेश फर्म एक्सोर के अध्यक्ष भी हैं. सीएनबीसी के अनुसार, 2021 में अजय बंगा की कुल संपत्ति 206 मिलियन अमेरिकी डॉलर थी. जो भारतीय मुद्रा में 1700 करोड़ से अधिक होगी.
नेस्ले के साथ शुरू किया बिजनेस करियर
अजय बंगा ने अपने बिजनेस करियर की शुरुआत 1981 में नेस्ले के साथ किया. इसके अलावा दो साल पेप्सिको में भी काम किया. उन्होंने अमेरिकन रेड क्रॉस, क्रॉफ्ट फूड्स और Dow Inc में भी काम किया है. बंगा की सामाजिक मुद्दों में काफी दिलचस्पी है. वह आर्थिक शिक्षा परिषद के निदेशक भी रह चुके हैं.