मुंगेली 03 मार्च 2023// राज्य शासन के निर्देशानुसार परिवहन संबंधी सेवाओं को आसान और घर के निकट उपलब्ध कराने के लिए जिले में 10 परिवहन सुविधा केन्द्र संचालित किए जा रहे हैं। इन केंद्रों के शुरू होने से जिले के अब तक 1009 लोगों का लर्निंग लायसेंस बनाया जा चुका है। लोगों को लम्बी दूरी तय कर अब परिवहन कार्यालय नहीं आना पड़ रहा है। वहीं परिवहन संबंधी सेवाओं के लिए अनाधिकृत एजेंटों के पास जाने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है। जिससे लोगों की समय और पैसे की बचत हो रही है। परिवहन सुविधा केन्द्र खुलने का सबसे अधिक फायदा जिले के दूर-दराज वाले क्षेत्रों को मिल रहा है। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि स्टेट बैंक मेन ब्रांच के सामने परिवहन सुविधा केन्द्र विरेन्द्र भारती मुंगेली में 70 लर्निंग लायसेंस, प्रेम कुमार मिश्र परिवहन सुविधा केन्द्र वार्ड 08 लोरमी में 25 लर्निंग लायसेंस, गाॅड लर्निंग परिवहन सुविधा केन्द्र रायपुर रोड मुंगेली में 35 लर्निंग लायसेंस, आदर्श परिवहन सुविधा केन्द्र स्टेट बैक के पास ग्राम करही में 50 लर्निंग लायसेंस, श्रीहरि परिवहन सुविधा केन्द्र पण्डरिया रोड मुंगेली में 295 लर्निंग लायसेंस, बालगोंविद परिवहन सुविधा केन्द्र लोरमी में 150 लर्निंग लायसेंस, श्री कम्प्युटर परिवहन सुविधा केन्द्र रायपुर रोड मुंगेली में 30 लर्निंग लायसेंस, निखिल सोनी परिवहन सुविधा केन्द्र पड़ाव चौक मुंगेली में 255 लर्निंग लायसेंस, मनीषा चंद्राकर परिवहन सुविधा केन्द्र तहसील चैक लोरमी में 45 लर्निंग लायसेंस और गौरांश कम्प्युटर परिवहन सुविधा केन्द्र ग्राम धरमपुरा मुंगेली में अब तक 54 लर्निंग लायसेंस बनाया जा चुका है।