मुंगेली जिला मुख्यालय स्थित आगर खेल परिसर में धरना प्रदर्शन पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं ने मासिक मानदेय बढ़ाने की घोषणा पर होली खेलकर खुशी का जश्न मनाया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री बघेल ने आज अपने बजट भाषण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मासिक मानदेय 10 हजार रूपए एवं सहायिकाओं का मासिक मानदेय 05 हजार रूपए बढ़ाने की घोषणा की है। जिसे लेकर जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं में उत्साह का माहौल है। इस अवसर पर प्रमिला ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आज बजट में हमारी बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए मासिक मानेदय बढ़ाने की घोषणा की है। गीता राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री की इस घोषणा से होली त्यौहार की खुशी अब दुगुनी हो गई है। बता दें कि मुख्यमंत्री बघेल ने अपने बजट भाषण में प्रदेश भर में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी जाने मासिक मानेदय की राशि 06 हजार 500 रूपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 10 हजार रूपए प्रतिमाह और आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 03 हजार 250 रूपए से बढ़ाकर 05 हजार रूपए प्रतिमाह किए जाने की घोषणा की है। इसी तरह मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मासिक मानदेय 04 हजार 500 रूपए से बढ़ाकर 07 हजार 500 रूपए किया जाने की घोषणा की गई है। रसोईयों व स्वच्छता कर्मियों ने भी मानदेय बढ़ाने पर मुख्यमंत्री का जताया आभार मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत स्कूलों में भोजन बनाने वाली रसोईयों और स्कूल के स्वच्छता कर्मियों ने भी मुख्यमंत्री बघेल का आभार जताया है। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत दी जा रही मानदेय राशि 01 हजार 500 को बढ़ाकर 01 हजार 800 रूपए प्रतिमाह किए पर शासकीय कन्या प्राथमिक शाला ठक्कर बापा वार्ड मुंगेली की रसोईया श्रीमती रजनी सोनकर और शासकीय प्राथमिक शाला रामानुज प्रसाद देवांगन स्कूल की रसोईया शशीप्रभा जायसवाल ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को धन्यवाद दिया। श्रीमती सोनकर ने बताया कि वह 300 रूपए मासिक मानदेय से काम करना प्रारंभ की थी। श्रीमती जायसवाल ने कहा कि वह 17 साल से स्कूल में खाना बना रही है। प्रारंभ में उन्हें 700 रूपए मिलता था। दोनों ने आज बजट में मासिक मानेदय 1800 करने की घोषणा पर खुशी जताई। इन स्कूलों के स्वच्छता कर्मियों ने भी मानदेय 2500 रूपए से बढ़ाकर 2800 रूपए प्रतिमाह किए जाने की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं ने मासिक मानदेय बढ़ाने की घोषणा पर होली खेलकर मनाया...