Home छत्तीसगढ़ मुंगेली में खुलेगा फुटबॉल खेल सेंटरभारतीय खेल प्राधिकरण ने दी अनुमतिफुटबाल खेल...

मुंगेली में खुलेगा फुटबॉल खेल सेंटरभारतीय खेल प्राधिकरण ने दी अनुमतिफुटबाल खेल सेंटर खुलने से खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा निखारने का मिलेगा मौका




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मुंगेली 18 मार्च 2023// भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इंडिया स्कीम के तहत छत्तीसगढ़ में दस नए खेलो इंडिया लघु केंद्रों की स्थापना की अनुमति दी गई है। जिसके तहत मुंगेली जिले में भी फुटबाल खेल सेंटर खुलेगा। भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा फुटबाल खेल सेंटर खोलने की अनुमति मिलने पर कलेक्टर श्री राहुल देव ने जिलेवासियों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले में खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के माध्यम से जिले के फुटबाल खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने तथा उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने के उद्देश्य से यह प्रस्ताव भेजा गया था। जिसे भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा अनुमति दे दी गई है। अब फुटबाल खेल सेंटर खुलने से जिले के फुटबाल खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा निखारने का अवसर प्राप्त होगा। खेलो इंडिया फुटबाल ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से खिलाड़ी को राष्ट्रीय टीम में चयन होने के लिए बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा। वहीं बेहतर खेल प्रदर्शन कर खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करेंगे। कलेक्टर ने कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण ने दिशानिर्देशों का पालन करते हुए शीघ्र ही फुटबाल खेल सेंटर खोलने की कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी। वरिष्ठ खेल अधिकारी संजय पाल ने बताया कि इस सेंटर को संचालित करने हेतु भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा बजट आवंटन प्रदाय किया जायेगा एवं एक नवीन प्रशिक्षक की भी नियुक्ति की जाएगी।