बिलासपुर डॉ. सीवी रमन यूनिवर्सिटी के छात्रों ने गुजरात मेहसाणा के गणपत विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा आयोजित नेशनल स्टूडेंट रिसर्च कन्वेंशन अन्वेषण- 2023 में अपना रिसर्च प्रेजेंटेशन दिया है। 16 और 17 मार्च को आयोजित इस कन्वेंशन में देश के सभी 5 जोन से कुल 41 विश्वविद्यालय शामिल हुए। सीवीआरयू के कुलपति प्रो. रविप्रकाश दुबे ने बताया कि छात्र एआईयू के सेंट्रल जोन में द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर नेशनल स्टूडेंट रिसर्च्चकन्वेंशन अन्वेषण – 2023 में शामिल होने के लिए चयनित हुए थे। गुजरात के गणपत विश्वविद्यालय में नेशनल स्टूडेंट रिसर्च कन्वेंशन अन्वेषण का आयोजन किया गया। इसमें देश के 76 रिसर्च प्रेजेंटेशन को शामिल किया गया। इस रिसर्च कन्वेंशन में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने रिसर्च को प्रेजेंट किया है। उन्होंने बताया कि देश के चयनित 165 प्रतिभागी शामिल हुए थे। इस अवसर पर एआईयू के डिप्टी डायरेक्टर रिसर्च अमरेंद्र पाणी सहित देशभर के रिसर्च स्कॉलर्स और शिक्षाविद शामिल थे।