Home छत्तीसगढ़ सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक खबर फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही...

सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक खबर फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही – कलेक्टर


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

(Theभारत24 मुंगेली ) 12 अप्रैल 2023// जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में समस्त एसडीएम व एसडीओपी की बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि जिले की पहचान हमेशा से शांतिप्रिय एवं भाईचारे के रूप में है। इसे बनाए रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जिले में सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक खबर फैलाने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। जिले के ऐसे संवेदनशील ग्राम जहां किसी भी प्रकार की घटना होने की आशंका हो, उसकी सूची बना लें। असामाजिक तत्वों का डेटाबेस भी तैयार करें तथा उन पर नियमानुसार कार्यवाही करें। कलेक्टर ने कहा कि मुंगेली जिले के सीमावर्ती जिला बेमेतरा के ग्राम बिरनपुर में जो घटना हुई है, उसे ध्यान में रखते हुए सभी एसडीएम और एसडीओपी सचेत रहें। सभी एसडीएम अपने तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों के माध्यम से समाज प्रमुखों, संगठनों के सम्पर्क में रहें। उन्होंने जिले के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाएं रखने, लगातार पेट्रोलिंग करने, अपने-अपने क्षेत्रों में सतत् क्षेत्र भ्रमण करने, परस्पर समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वाले असामाजिक तत्वों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्यों द्वारा सोशल गतिविधि की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। यदि कोई भी व्यक्ति व्हाटसएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक व असत्य खबरें पोस्ट, फारवर्ड, कमेंट एवं शेयर करता है, तो उस पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आगामी दिवस ईद-उल-फितर और परशुराम जयंती त्यौहार को देखते हुए जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। इस अवसर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल एवं उप पुलिस अधीक्षक साधना सिंह उपस्थित थे।