मुंगेली 14 अप्रैल 2023// राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में जिले में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य तेजी से किया जा रहा है। वहीं इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले पर्यवेक्षकों व प्रगणकों पर कार्यवाही भी की जा रही है। इसी कड़ी में पथरिया एसडीएम भरोसाराम ठाकुर ने शासकीय प्राथमिक शाला तालापारा पेण्ड्री स. के संकुल समन्वयक तरूण रामपुरिक को पर्यवेक्षक के रूप में दिए गए दायित्व का गंभीरतापूर्वक पालन नहीं करने तथा सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस में कहा गया है कि संकुल समन्वयक रामपुरिक को ग्राम इसराकापा, खपरी, ढोढापुर में पर्यवेक्षक के रूप में दायित्व सौपा गया है। 10 एवं 11 अप्रैल को सर्वे कार्य की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित किया गया था। जिसमें बिना कोई सूचना के रामपुरिक अनुपस्थित रहे। जिसके कारण ग्राम इसराकापा, खपरी, ढोढापुर का समीक्षा नही हो पाया। 12 अप्रैल की स्थिति में उक्त ग्रामों में सर्वेक्षण कार्य की प्रगति 40 प्रतिशत से कम रहा। जबकि वास्तविक रूप से कार्य की प्रगति की 60-65 प्रतिशत होना था। एसडीएम ठाकुर ने कहा है कि रामपुरिक का जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर 10 अप्रैल से अनुपस्थित दिवसों को अकार्य दिवस मानते हुए शासन के नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।