


भूपेंद्र साहू।ब्यूरो चीफ बिलासपुर।बिलासपुर- श्रम मंत्रालय, भारत सरकार के मॉडल कैरियर सेंटर जबलपुर एवं विशेष रोजगार कार्यालय रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांगजनों के लिए दो दिवसीय उपयुक्तता प्रमाण-पत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 20 एवं 21 जून को सवेरे 10 बजे से शासकीय जे.आर. दानी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर में आयोजित है। इस प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए जबलपुर में स्थित श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के कार्यालय मॉडल कैरियर सेंटर में जाना पड़ता है। दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए रायपुर में विशेष शिविर लगाकर उपयुक्तता प्रमाण पत्र बनाया जाएगा। शिविर में भाग लेने हेतु दिव्यांगजनों को स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य है। इस शिविर में संपूर्ण छत्तीसगढ़ के दिव्यांगजन शामिल हो सकते हैं। आवेदक शिविर स्थल में स्वयं के व्यय पर आएंगे और रहने एवं भोजन की व्यवस्था भी आवेदक को करनी होगी। शिविर में प्रमाण-पत्र बनवाने हेतु आवेदक को जिला रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड, जिला चिकित्सा बोर्ड द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, शिक्षा एवं आयु से संबंधित प्रमाण-पत्र (10वीं उत्तीर्ण), आधार कार्ड, मोबाईल नंबर, जाति प्रमाण-पत्र (यदि आरक्षित श्रेणी से हैं) तथा पासपोर्ट आकार के 2 फोटो लाना अनिवार्य है। आवेदक शिविर में भाग लेने के लिए गूगल लिंक http://forms.gle/LdDVTHBURfJhYQQa6